मीरजापुर, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . थाना कछवां क्षेत्र में हुए हत्या के एक पुराने मामले में न्यायालय ने बुधवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए आरोपित को आजीवन कारावास और 26,000 रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है. पुलिस की प्रभावी पैरवी और गवाहों के सशक्त बयान के आधार पर यह फैसला आया.
मामला 28 अप्रैल 2022 का है, जब थाना कछवां क्षेत्र के गोधना गांव निवासी जीतलाल पाल पुत्र आत्माराम पाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पिता आत्माराम पाल की कुछ लोगों ने लाठी-डंडे और फावड़े से हमला कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ की और नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया.
प्रकरण की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से एडीजीसी सच्चिदानंद तिवारी, विवेचक उप निरीक्षक राम स्वरूप वर्मा, कोर्ट मुहर्रिर आरक्षी वेद प्रकाश यादव, मुख्य आरक्षी हवलदार सिंह यादव, तथा पैरोकार मुख्य आरक्षी निजाम अली द्वारा प्रभावी पैरवी की गई. सभी साक्ष्यों और गवाहों के बयान के आधार पर एएसजे-प्रथम संतोष कुमार गौतम की अदालत ने आरोपी राकेश पाल पुत्र बजरंगी पाल निवासी ग्राम गोधना थाना कछवां को धारा 302 एवं 323 भादवि के तहत दोषसिद्ध मानते हुए आजीवन कारावास तथा 26,000 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
राजगढ़ःलोन दिलाने के नाम ग्रामीणों से ठगे चार लाख से अधिक,दो आरोपित पकड़ाए
असलम ने हिन्दू नाम बदलकर किया महिला का किया शोषण, धर्मसेना ने की कार्रवाई की मांग
उद्धव गुट की याचिका पर 12 नवबंर को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
साइबर अपराधियों ने एपीके फाइल से मोबाइल हैक कर खाते से निकाली 2.70 लाख की रकम
जबलपुरः वीयू-वीआईपीएम वार्षिक अधिवेशन एवं राष्ट्रीय सम्मेलन-2025 का भव्य शुभारंभ