रांची, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी के डोरंडा स्थित रिसालदार बाबा का 218वां सालाना उर्स 11 से 15 सितम्बर तक आयोजित किया जायेगा।
इस अवसर पर दरगार कमिटि की ओर से उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री को आमंत्रित किया गया।
आमंत्रण स्वीकार करते हुए उपायुक्त ने कहा कि उर्स गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है। जिले के हजारों लोग हर वर्ष इसमें शामिल होते हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से विधि-व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन, साफ-सफाई, स्वास्थ्य सुविधा और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने समिति को आश्वस्त किया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा।
वहीं जिला प्रशासन की ओर से आम लोगों से अपील की गयी कि वे अमन-चैन और भाईचारे के माहौल में उर्स में शामिल होकर इस परंपरा मजबूत बनाएं।
इस अवसर पर दरगाह कमिटि सदर अध्यक्ष मो अयुब गद्दी, महासचिव मो जावेद अनवर, उपाध्यक्ष रिजवान हुसैन, उपसचित जुल्फिकार अली भुट्टो, मीडिया प्रभारी शाहिद खान और समीर हेज़ाजी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
CM योगी ने लॉन्च किया हर्बल स्किन सीरम, बिना नुकसान निखारेगा चेहरा, NBRI ने 6 साल में बनाया, क्या है खास
गहने गिरवी रख कर गोल्ड लोन ले रहे लोग, कम आमदनी वालों में बढ़ रहा चलन, क्या है मजबूरी?
एक मां की अनोखी कहानी: 20 सालों तक एक ही थाली में खाना
Asia Cup 2025: पहले चोरी फिर सीनाजोरी... मोहम्मद युसूफ से माफी मांगी नहीं जा रही, अब विवाद में इरफान पठान को घसीट दिया
Sampat Aluminium IPO आज से खुला: प्राइस बैंड, लॉट साइज, GMP और अलॉटमेंट डेट की पूरी जानकारी