– 10 मीटर और 50 मीटर रेंज पर दिखा निशानेबाज़ों का कौशल
भोपाल, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh की राजधानी भोपाल स्थित मप्र राज्य शूटिंग अकादमी में चल रही ऑल इंडिया जी.वी. मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप (राइफल इवेंट) के तहत शुक्रवार को 10 मीटर और 50 मीटर शूटिंग रेंज पर रोमांचक मुकाबले खेले गए. प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर राइफल मेन और वूमेन इवेंट में देशभर से लगभग 350 निशानेबाज़ों ने हिस्सा लिया. प्रतिभागियों ने सटीक निशाने और बेहतरीन तकनीक का प्रदर्शन कर दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया. वहीं, 50 मीटर प्रोन पोजीशन इवेंट में लगभग 200 से 250 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस स्पर्धा में अनुभवी और उभरते दोनों तरह के निशानेबाज़ों ने भाग लिया, जिससे प्रतियोगिता का स्तर बेहद प्रतिस्पर्धी रहा.
गौरतलब है कि 9 से 15 अक्टूबर तक आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर से लगभग दो हजार निशानेबाज़ हिस्सा ले रहे हैं. यह आयोजन Indian शूटिंग कैलेंडर में प्रवेश स्तर की सबसे महत्वपूर्ण प्रतियोगिता मानी जाती है, जहाँ नए खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के आधार पर आगे की नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए मिनिमम क्वालिफाइंग स्कोर (MQS) हासिल करते हैं.
नई प्रतिभाओं को मिलेगा राष्ट्रीय स्तर का अवसर
यह प्रतियोगिता उन खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर है जो शूटिंग खेल की शुरुआत कर रहे हैं. उत्कृष्ट प्रदर्शन कर खिलाड़ी नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर सकते हैं, जिससे उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का अवसर मिलेगा.
इस चैंपियनशिप की मेज़बानी Madhya Pradesh खेल एवं युवा कल्याण विभाग और Madhya Pradesh राज्य राइफल संघ संयुक्त रूप से कर रहे हैं. अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त भोपाल स्थित राज्य शूटिंग अकादमी देश के अग्रणी शूटिंग प्रशिक्षण केंद्रों में से एक है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
भारत बनाम वेस्टइंडीज : गिल-जायसवाल ने लगाए शतक, टीम इंडिया की पहली पारी 518/5 पर घोषित
आईपीयू के मेडिकल एवं नर्सिंग प्रोग्राम में दाखिले के लिए 12 अक्टूबर तक पंजीकरण का अवसर
भाजपा सांसद खगेन मुर्मू को 'वाई श्रेणी' की सुरक्षा मिली
क्या उठने-बैठने और सीढ़ियां चढ़ने में आपके घुटने` जवाब दे रहे हैं? अगर हाँ तो इस पोस्ट को इग्नोर करने की गलती मत करना.
Government Scheme: अटल पेंशन योजना के फॉर्म में अब हो गया है ये बदलाव, सरकार ने इस कारण उठाया कदम