फिरोजाबाद, 25 मई . जनपद के दो थानों की पुलिस टीम ने शनिवार की देर रात्रि मुठभेड़ में पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनमें तीन चोर गोली लगने से घायल हो गए. जिन्हें पुलिस द्वारा उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि 20 मई को थाना रामगढ़ क्षेत्रान्तर्गत देशी शराब की दुकान में चोरी की घटना घटित हुई थी. थाना रामगढ़ प्रभारी संजीव कुमार दुबे पुलिस टीम के साथ शनिवार देर रात्रि क्षेत्र में गश्त पर थे तभी सूचना मिली कि डिग्री कॉलेज अण्डरपास थाना रामगढ के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति है. जिनके पास चोरी का भारी मात्रा में सामान हैं और वह उस सामान को बेचने की फिराक में हैं. सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना रामगढ़ पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की तो 02 मोटरसाइकिल पर 4 संदिग्ध दिखाई दिए. पुलिस द्वारा रोकने पर संदिग्धों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत फायर किया. पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जबाबी फायरिंग में 2 सदिग्ध व्यक्तियों के पैर में गोली लगी. और उन्हे मौके पर ही घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया. जबकि 2 अन्य संदिग्धों को काम्बिंग व घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया गया. घायल संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान योगेश उर्फ गट्टू पुत्र नरेन्द्र, नितिन पुत्र अशोक निवासी एका थाना एका के रूप में हुई है.जबकि अन्य दो की पहचान सूरज पुत्र काशीराम निवासी ग्राम कुतुकपुर चनौरा थाना रामगढ व प्रशान्त उर्फ अर्जुन पुत्र बलवन्त सिंह निवासी नगला धनी थाना रामगढ के रूप में हुई है.अभियुक्तगण के कब्जे से 02 चोरी की मोटरसाईकिल, चोरी की 05 पेटी शराब, 01 मास्टर चाबी, 01 पिलास, 02 अवैध तमंचा मय 04 जिन्दा, 02 खोखा कारतूस व चोरी के 3000 रुपये बरामद हुआ हैं.
उन्होंने बताया कि थाना नारखी क्षेत्र अन्तर्गत 22 अप्रैल की रात्रि गढ़ी तोडिया जाने वाले रास्ते पर खेतों में टीला वाले सरकार मंदिर में चोरों ने चोरी की थी. जिसका मुकदमा संजय सिंह निवासी कोटला थाना नारखी ने लिखवाया था. पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी. विवेचना के दौरान 05 अभियुक्तो अमन, नाजिम, मौहम्मद शाकिर, पंकज व 01 बाल अपचारी का नाम प्रकाश में आया था. जिनमें से चार अभियुक्तों को शनिवार को गिरफ्तार किया. जबकि अभियुक्त पंकज मौके फरार हो गया था. थानाध्यक्ष राकेश कुमार गिरी पुलिस टीम के साथ शनिवार की देर रात्रि क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त पंकज पुत्र रामरतन निवासी प्रताप नगर थाना रामगढ़ को बेंदी की पुलिया से गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद किए है.
एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्तों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है.
/ कौशल राठौड़
You may also like
'जगन्नाथ रथ यात्रा' के लिए रथों का निर्माण कार्य प्रगति पर
अर्थव्यवस्था के साथ देश में रोजगार और लोगों की आमदनी भी बढ़े : आदित्य ठाकरे
समर वेकेशन में जयपुर घूमने का प्लान है? वीडियो में जानिए ठहरने के लिए शहर के बेस्ट लोकेशन पर स्थित ये टॉप होटल्स
समर वेकेशन में जयपुर घूमने का प्लान है? वीडियो में जानिए ठहरने के लिए शहर के बेस्ट लोकेशन पर स्थित ये टॉप होटल्स
हिसार : समाज की उन्नति में महिलाओं का अमूल्य योगदान : रितु सुनेजा