New Delhi, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . Indian जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बुधवार को गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व और देव दीपावली के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं.
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि सिखों के प्रथम गुरु, सत्य और मानवता के प्रकाश पुंज गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर कोटि-कोटि नमन. आपने दुनिया को ‘एक ओंकार’ और ‘नाम जपो, किरत करो, वंड छको’ का संदेश दिया. भेदभाव, अहंकार और अन्याय के विरोध में आपकी वाणी आज भी मार्गदर्शक है. गुरु नानक देव के उपदेश हम सभी को सेवा, प्रेम और सद्भाव के पथ पर चलने की सदैव प्रेरणा देते रहेंगे.
इसके साथ ही सचदेवा ने सनातन आस्था के महापर्व कार्तिक पूर्णिमा तथा देव दीपावली की प्रदेशवासियों एवं समस्त श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि यह पावन दिन भगवान शिव और भगवान विष्णु की आराधना का दिव्य अवसर है. काशी में आज देवताओं के दीप प्रज्ज्वलित होते हैं और संपूर्ण ब्रह्मांड में शुभता का प्रकाश फैलता है. सभी दीपों के इस पर्व पर अपने भीतर के अज्ञान, अंधकार और कलुष को दूर कर प्रेम, भक्ति और सद्भाव के दीप प्रज्वलित करें.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दोनों पर्वों को भारत की आध्यात्मिक परंपरा और एकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि ऐसे पावन अवसर समाज में प्रेम, सेवा और सद्भाव का संदेश लेकर आते हैं.
————————–
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
You may also like

कुर्क होने से बच गया खजुराहो एयरपोर्ट! स्थानीय निकाय महज 45 लाख के लिए हवाई अड्डा की करने वाली थी कुर्की...

सिंध के पहाड़ों में सुरंगे क्यों बना रहा पाकिस्तान, परमाणु परीक्षण की तैयारी तो नहीं... IAEA से जांच की मांग

भारतीय मूल के जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर, ट्रंप को बड़ा झटका

भाविना पटेल: पैरा टेबल टेनिस में देश को पहला मेडल दिलाने वाली खिलाड़ी

अमेरिका के केंटुकी में कार्गो विमान दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़ी




