पूर्व मेदिनीपुर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
दीघा के ओशियाना घाट के पास झाउ जंगल के भीतर से बुधवार एक युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई. समुद्र तट पर सैर और स्नान कर रहे पर्यटकों ने झाड़ियों में कुछ पड़ा देखा. पहले उन्हें लगा कि शायद कोई बोरा या कपड़ा पड़ा है, लेकिन नजदीक जाकर देखने पर सभी दंग रह गए—वहां एक व्यक्ति का शव था.
सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को खबर दी. दीघा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर थाने ले गई. घटनास्थल को घेरकर जांच शुरू कर दी गई है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक के पास से एक बैग मिला है, जिसमें कुछ कपड़े और एक कीटनाशक की बोतल पाई गई है. प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत जहर (विष) सेवन से हुई हो सकती है. हालांकि, पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण की पुष्टि करेगी.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
जब 'महानति' की सावित्री बनने के लिए कीर्ति सुरेश ने खुद को भुलाया, जीता नेशनल अवॉर्ड
1936 में जन्म और 1936 में ही मौत फिर भी` उम्र 70 साल? सबको चकरा देती है ये पहेली
स्थानीय परंपराओं और अनुष्ठानों के साथ गोवर्धन पूजा मनाएं: सीएम मोहन यादव
आंगनबाड़ी कार्यकत्री से मारपीट का मुकदमा दर्ज
सुलतानपुर में अवैध पटाखा व्यवसायी के घर विस्फोट मामले में आठ गिरफ्तार , पांच कुंतल अवैध विस्फोटक बरामद