रांची, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . धुर्वा हटिया मार्ग पर परिचालन करने वाले ऑटो चालकों की बैठक sunday को धुर्वा गोलचक्कर मैदान में हुईं. बैठक की अध्यक्षता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सोनी ने किया. सभा का संचालन प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह ने किया. बैठक में उपस्थित सभी ऑटो चालकों ने निर्णय लिया कि धुर्वा और हटिया क्षेत्र के चालक जिनके पास परमिट नहीं है वैसे ऑटो चालक अपना ऑटो के सभी कागजात दुरुस्त रखें. कहा गया कि चौक चौराहों से 50 मीटर की दूरी पर यात्रियों को चढ़ाना और उतरना है. ताकि चौक चौराहा जाम न हो.
बैठक ने कहा गया कि धुर्वा और हटिया मार्ग में जो यात्री किराया वर्ष 2020 में संघ की ओर निर्धारित किया गया था उसके बाद से अब तक किराया सूची में संशोधित नहीं किया गया है. संघ के सदस्यों ने कहा कि यात्रियों से कुछ ऐसे ऑटो चालक हैं जो मनमाना किराया वसूल रहे हैं. इसके चलते संघ बदनाम हो रहा है. इसे लेकर ऑटो चालक एक सप्ताह के अंदर किराया सूची को संशोधित कर महासंघ को दें. ताकि संघ सूची बनाकर जिला प्रशासन को दिया जा सके. ताकि यात्रियों से कोई भी ऑटो चालक मनमाना तरीके से किराया नहीं वसूल सके.
बैठक में कहा गया कि इस मार्ग पर जो भी ऑटो चालक अपना ऑटो का परिचालन करते हैं वे अपना ऑटो का परिचालन करने के समय वर्दी पहन कर ही ऑटो चलाएं.
साथ ही कहा गया कि ऑटो चालक यूनियन के जरिए पहचान पत्र बनवा लें.
बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सोनी, प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह, प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह, प्रदेश सचिव ओमप्रकाश, प्रदेश संगठन मंत्री सुरेंद्र यादव, प्रदेश कार्यकारी सदस्य
कमल कुमार रवानी, मो जुम्मन, गोलू शर्मा, महेश पासवान सहित अन्य मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
PM Modi ने अब राजस्थान को दे दी है ये नई सौगात, सीएम ने दिया धन्यवाद
Post Office Scheme- पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम पर मिल रहा हैं भारी ब्याज, जानिए पूरी डिटेल्स
एफआईआई का बड़ा दांव, इस ईवी स्टॉक में 300% हिस्सेदारी बढ़ाई, शेयर प्राइस 4 माह में ही दोगुना हुआ
Driving Skills- अगर आप ड्राइविंग की ये स्किल्स जान लेंगे तो बन जाएंगे हेवी ड्राइवर, जानिए इनके बारे में
जगह बदली, इवेंट बदली... लेकिन भारत-पाकिस्तान क्रिकेट में नहीं बदली विवाद की तस्वीर