– छात्रों की समस्याओं का तत्परता से कराया निराकरण
ग्वालियर, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में संभागीय आवासीय ज्ञानोदय विद्यालय हुरावली के विद्यार्थियों द्वारा छात्रावास एवं शैक्षणिक कार्य से संबंधित समस्याओं से अवगत कराने पर कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर मंगलवार को एसडीएम अतुल सिंह एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग राजेन्द्र शर्मा ने विद्यालय पहुँचकर छात्रों की समस्याओं के संबंध में छात्रों से चर्चा की और उनके त्वरित निराकरण के संबंध में निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देश के परिपालन में साफ-सफाई, बिजली फिटिंग, स्वच्छ पानी के लिये आरओ एवं मच्छरों से बचाव के लिये ऑल आउट की व्यवस्था तत्परता से कराई गई है। इसके साथ ही छात्रावास की अन्य समस्याओं के निराकरण के लिये शीघ्र अतिशीघ्र कार्य कराने के संबंध में निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने संभागीय आवासीय ज्ञानोदय विद्यालय की सुचारू व्यवस्थाओं के संबंध में संभागीय आयुक्त को प्रतिवेदन भेजकर आग्रह किया है कि संभागीय आवासीय विद्यालय होने से संभाग स्तर से विद्यालय की व्यवस्थाओं का निराकरण शासन एवं संभागीय स्तर से कराया जाए। इसके साथ ही संभागीय आवासीय ज्ञानोदय विद्यालय की व्यवस्थाओं के लिये किसी वरिष्ठ अधिकारी को भी जवाबदेही सौंपी जाए।
विद्यालय के निरीक्षण के दौरान एसडीएम अतुल सिंह एवं सहायक आयुक्त राजेश शर्मा, प्राचार्य सीमा तोमर ने विद्यालय की व्यवस्थाओं के संबंध में त्वरित कार्रवाई प्रारंभ की। विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण भोजन के लिये मैस का संचालन कराने के साथ ही विद्यार्थियों के लिये कोचिंग, नई बैडशीट, नवीन खेल सामग्री के साथ ही छात्र-छात्राओं को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो, इसके लिये पानी की टंकी की सफाई के साथ-साथ आरओ की व्यवस्था भी शीघ्र कराने के निर्देश दिए गए हैं।
निरीक्षण के दौरान छात्रों द्वारा बताया गया कि विद्यालय में मैस, कोचिंग की समस्या थी, जिसे ठीक कर दिया गया है। विद्युत व्यवस्था को भी ठीक करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
(Udaipur Kiran) तोमर