कोलकाता, 22 मई . पश्चिम बंगाल शिक्षा कर्मी भर्ती घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर नौकरी से निकाले गए शिक्षकों और शिक्षाकर्मियों के आंदोलन को लेकर राज्य के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने बयान दिया है. बुधवार को उन्होंने कहा कि इस कि समस्या का समाधान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथ में है. गुरुवार को उत्तर बंगाल के दौरे पर रवाना होने से पहले कोलकाता हवाई अड्डे पर मीडिया से बात करते हुए शुभेंदु ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि अयोग्य का मतलब अयोग्य है. इसलिए पूरा मामला ममता बनर्जी के हाथ में है.
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन बेरोजगार लोगों की समस्या का समाधान कर सकती हैं.
उन्होंने कहा कि योग्य और अयोग्य उम्मीदवारों की सूची के साथ समीक्षा के लिए आवेदन करना ही इस समस्या का एकमात्र समाधान है.
उधर, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के कारण बेरोजगार हुए शिक्षक और शिक्षाकर्मियों ने गुरुवार को भी साल्टलेक स्थित विकास भवन के सामने प्रदर्शन किया.
—————
/ गंगा
You may also like
रसिका दुग्गल के कई प्लान हुए कैंसल, तो खुद को समझने में बिताया वक्त
PBKS vs DC Head to Head Record: पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स हेड टू हेड रिकॉर्ड
IMF gave clarification : भारत की आपत्तियों के बावजूद पाकिस्तान को बेलआउट पैकेज को बताया जरूरी
Travel Tips: नेचर लवर्स के लिए स्वर्ग से कम नहीं है डलहौजी, बना लें घूमने का प्लान
राष्ट्रपति के हाथ से शौर्य चक्र लेने के दौरान भावुक हुई बलिदानी मेजर आशीष की मां और पत्नी