फिरोजाबाद, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . जनपद में शक्ति फेज-05 अभियान के तहत गुरुवार को बीडीएम डिग्री कॉलेज शिकोहाबाद से एमए की पूर्व छात्रा कुमारी प्रिंसी को एक दिन के लिए थाना प्रभारी शिकोहाबाद बनाया गया. एक दिन की थाना प्रभारी ने एक दम्पती के बीच सुलह करवाई.
मिशन शक्ति फेज-5 के तहत एक दिन के लिये थाना प्रभारी बनीं कु0 प्रिंसी ने थाना कार्यालय, ऑफिस का भ्रमण किया. सीसीटीएनएस, विवेचना कम्प्यूटर कक्ष, माला खाना, साइबर हैल्प डैस्क कार्यालय, महिला हैल्पडैस्क, महिला सुरक्षा केन्द्र, मेंस एवं बैरक आदि का किया निरीक्षण किया. इसके साथ ही पुलिस की कार्य प्रणाली के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की, साथ ही थाना शिकोहाबाद पर अपनी शिकायतें लेकर आये फरियादियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए.
तत्तपश्चात नवांगतुक थाना प्रभारी प्रिंसी कुमारी ने कस्बा शिकोहाबाद का भ्रमण करते हुए जाम की समस्याओं को देखा. उन्होंने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि दुकानों के बाहर खड़े रहने वाले वाहनों को यहां से हटवाया जाए. इसके अलावा दुकानदारों को भी अनाउंसमेंट करवाकर सख्त निर्देश दिए कि वह अपनी दुकानों के बाहर बेवजह वाहनों को न खड़ा करवाएं. इससे शहर में जाम की समस्या से निजात मिलेगा. उन्होंने नाबालिग ई रिक्शा चालकों को पकड़कर उनके परिजनों को बुलवाकर ई रिक्शा स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने थाने आकर जनसुनवाई की. जहां उन्होंने दो परिवारों के बीच बिगड़ रहे रिश्ते को बनाने का प्रयास किया. उन्होंने दम्पती के बीच सुलह करवाई.
किसान की बेटी है प्रिंसी
नवांगतुक एक दिन की थानेदार बनीं छात्रा प्रिंसी कुमारी के पिता प्रवेश कुमार पेशे से किसान एवं मां श्रीमती कुंती देवी गृहणी हैं. प्रिंसी के कुल दो भाई दो बहन जिसमें से वह तीसरे नम्बर पर आती है.प्रिंसी प्रोफेसर बनना चाहती हैं. इसके लिए प्रयासरत हैं.
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
आधार कार्ड की फोटो बदलें 5 मिनट में, जानें मोबाइल से आसान तरीका!
बांग्लादेश ने अफगानिस्तान खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, लिटन दास बाहर, स्टार खिलाड़ी की हुई वापसी
IND vs PAK Final, Asia Cup 2025: भारत बनाम पाकिस्तान, यहां देखिए T20 हेड टू हेड रिकॉर्ड
रेप का इनामी आरोपी गोरखाराम 'धरकरभर' अभियान में गिरफ्तार: बाड़मेर पुलिस की बड़ी सफलता
IND vs PAK Final, Asia Cup 2025: भारत बनाम पाकिस्तान, यहां देखिए Match Prediction और संभावित प्लेइंग XI