हिसार, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । दयानंद कॉलेज में आर्मी विंग में गर्ल्स कैडेट की चयन
प्रक्रिया का आयोजन हुआ। चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की शारीरिक
मापदंड, लिखित परीक्षा व मेडिकल जांच हुई।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह ने साेमवार काे भाग लेने वाले विद्यार्थियों
को शुभकामनाएँ दीं तथा जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। सुबेदार निरपाल सिंह
ने आर्मी के कैरियर विषय पर व्याख्यान दिया तथा एनसीसी की उपलब्धियों व भविष्य की योजनाओं
की जानकारी दी। इस चयन प्रक्रिया में महाविद्यालय से लगभग 40 विद्यार्थियों ने भाग
लिया। चयन प्रक्रिया का आयोजन सुबेदार निरपाल सिंह व हवलदार नायक रविशंकर कुमार तथा
सीटीओ डाॅ. मंजू शर्मा की उपस्थिति में हुआ। एनसीसी चयन प्रक्रिया में महाविद्यालय
से योग्य छात्राओं का चयन किया गया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
जनवरी से जुलाई तक चीन के बिजली बाजार के कारोबार में 3.2 प्रतिशत की बढ़त
यूपी का विकास देश के अन्य प्रदेशों के लिए बना प्रेरणा का स्त्रोत : वी नारायणन
चुनाव जीतने के लिए नहीं, जनता का विश्वास निभाने के लिए कार्य करें जनप्रतिनिधि: महाना
उदयपुर: निजी बस की चपेट में आया मासूम, दर्दनाक हादसे में मौत
बार्सिलोना के सितारे लमिन यामल ने निकी निकोल के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की