– 1320 मेगावाट के पावर प्रोजेक्ट से जगी उम्मीद
अनूपपुर, 23 मई . जिले के विकास की एक नई इबारत न्यू जोन थर्मल पावर प्रोजेक्ट के माध्यम से लिखने जा रही है. ग्रामीणों की स्वीकृति मुआवजा, पुनर्वास और रोजगार के माध्यम से औद्योगिक विकास की नई सुबह यहां होगी.
दरअसल, यह इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि जोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तावित 1320 मेगावाट की थर्मल पावर परियोजना अब केवल एक औद्योगिक पहल नहीं, बल्कि सामाजिक समावेश और ग्रामीण सशक्तिकरण का प्रतीक बन चुकी है. शासन, प्रशासन और निजी क्षेत्र के तालमेल से पुनर्वास, मुआवजा और रोजगार के क्षेत्रों में ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं, जिसने प्रभावित ग्रामीणों में उत्साह और संतोष का संचार किया है. इसके प्रभावित गांव रक्सा ग्राम एवं कोलमी है और प्रभावित खातेदार 191 किसान हैं. प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य विद्युत उत्पादन के माध्यम से औद्योगिक और क्षेत्रीय विकास है. इस संबंध में हुई बैठक में अपर कलेक्टहर दिलीप पांडेय, एसडीएम कमलेश पुरी, तहसीलदार अनुपम पांडेय सहित अन्यप अधिकारी शामिल रहें.
अपर कलेक्टहर ने बताया कि ग्राम पंचायत रक्सा और कोलमी पंचायतों में हुई बैठक में ग्रामीणों ने इसे “सुनियोजित, संवेदनशील और समावेशी”करार दिया है. न्यू जोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के क्षेत्र प्रमुख सुशीलकांत मिश्रा का कहना है कि पुनर्वास और मुआवजे की पारदर्शिता ने विश्वास को प्रबल किया है. यह परियोजना केवल ऊर्जा उत्पादन तक सीमित नहीं है. यह सामाजिक उत्तरदायित्व, पुनर्वास में मानवता, और भविष्य में स्थायित्व का प्रतीक है. यह उदाहरण अन्य राज्यों और परियोजनाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन सकता है. अनूपपुर में औद्योगिक विकास अब सामाजिक सहमति की रोशनी में आगे बढ़ रहा है. न्यू जोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड थर्मल पावर प्रोजेक्ट ने यह साबित कर दिया है कि यदि सरकार, प्रशासन और उद्योग संयुक्त रूप से पारदर्शिता, संवाद और संवेदनशीलता के साथ काम करें, तो विकास और जनकल्याण एक साथ संभव है. ग्रामीणों की सहभागिता और स्वीकृति ने इस परियोजना को “विकास का पर्व” बना दिया है.
/ राजेश शुक्ला