बोकारो, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्टील प्लांट में काम करने वाले अनुज कुमार शर्मा (34) का शव मंगलवार की सुबह सेक्टर-9-सी की एक झोपड़ी में फंदे से लटका हुआ मिला।
वह बिहार के मुंगेर जिले का रहने वाला था। जब सुबह काफी देर तक उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो परिवार के सदस्य परेशान हो गए। दरवाजा खटखटाने पर जब कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने अंदर देखा और अनुज का शव फंदे से लटका हुआ पाया। मृतक के भांजे ने बताया कि उनके दो बेटे और एक बेटी हैं। कुछ दिन पहले ही वह अपने बच्चों और पत्नी को ससुराल छोड़कर आए थे।
सूचना मिलने पर हरला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सब-इंस्पेक्टर सहदेव कुमार साव ने बताया कि पहली नज़र में यह मामला खुदकुशी का लग रहा है। हालांकि, मौत के सही कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा। घटना के बाद इलाके में लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
You may also like
गाजीपुर इलाके में बाइक सवारों ने धक्का मारकर छीना आईफोन चार दिन बाद लिखा गया मुकदमा
'सीजफायर से डरते हैं पुतिन', यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताई रूस की रणनीति
सीएम धामी की वित्त मंत्री सीतारमण से मुलाकात, उत्तराखंड को मिले सहयोग के लिए जताया आभार
ऋचा घोष ने बनाया रिकॉर्ड, आठवें नंबर पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाली बल्लेबाज बनीं
पलक परस्वानी ने साझा की अपनी लव स्टोरी, डायरी में लिखा था रोहन के बारे में