Prayagraj, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के Prayagraj जिले में धूमनगंज एवं एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने रविन्द्र पासी हत्या मामले में फरार पच्चास हजार के इनामी गौतस्कर को बेली गांव गुरुवार भोर में दबिश देकर गिरफ्तार किया. यह जानकारी पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने दी.
उन्होंने बताया कि गिरफ़्तार आरोपित Prayagraj जिले के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के रसूलपुर मरियाडीह निवासी नूरैन पुत्र झरीमुल्ला उर्फ हाकिम अली है. इसके खिलाफ धूमनगंज थाने में रविन्द्र पासी की हत्या का मुकदमा दर्ज हैं. वारदात के बाद से फरार है. पुलिस इसकी लगातार तलाश कर रही थी. गत दिनों हुई मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाते भाग निकला था. जिसके बाद इसकी गिरफ्तारी के लिए पचास हजार रूपए कर दिया गया. पुलिस की टीमें इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार लगी हुई थी. नगर की एसओजी और धूमनगंज थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बेली गांव में दबिश देकर नुरैन को गिरफतार किया. इसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है. इसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like

वोटिंग परसेंटेज बढ़ने का मतलब हमेशा सत्ता परिवर्तन नहीं, लालू-नीतीश मत प्रतिशत बढ़ने का बाद भी सत्ता में रहे

सास ने आपत्तिजनक वीडियो वायरल किया, उत्पीड़न... यूट्यूबर दिवाकर के साथ ईरानी पत्नी फायजा पहुंची थाने, लगाया आरोप

Raghopur Vidhansabha Seat: राघोपुर में तेजस्वी यादव की सतीश यादव से टक्कर, दोनों का फैसला हुआ ईवीएम में बंद

Mahua Seat: महुआ में तेज प्रताप यादव की मुकेश रौशन से हुई कांटे की टक्कर, 14 नवंबर को होगा फैसला

राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस : सिर्फ दवाई नहीं, योग-नेचुरोपैथी और संतुलित जीवनशैली से जीते जंग





