Next Story
Newszop

बिहार के नवादा में सड़क हादसा , तीन की मौत,दो घायल

Send Push

नवादा,18 मई .बिहार में नवादा जिले के नगर थाने के ककोनिया पर रविवार को एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. दो गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से पावापुरी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया .

नवादा जिले के नरहट थाना के छोटी पाली निवासी पूर्व उप मुखिया पंकज चंद्रवंशी,नथ्थू चंद्रवंशी और कारू चंद्रवंशी की बारात से वापसी के क्रम में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है.भाई दुर्गा चंद्रवंशी और जयनंदन चन्द्रवंशी गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका पावापुरी अस्पताल में इलाज केलिए भेज गया.वे लोग जिले के रुपौ थाना अंतर्गत धनवां गांव से बारात से वापस हो रहे थे .नवादा जमुई पथ पर क़ादिरगंज के कोनिया मोड़ के समीप उनकी गाड़ी को किसी ट्रक ने सीधी टक्कर मार दिया. जिस कारण गाड़ी चकनाचूर होकर सड़क के किनारे लुढ़क गई.

घायल के परिजनों ने जिला प्रशासन से इलाज में हर समय मदद का आग्रह किया है करने वाले गरीब परिवार के लोग बताई जा रहे हैं.

—————

/ संजय कुमार सुमन

Loving Newspoint? Download the app now