धमतरी, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) .जिला धमतरी के विकासखंड कुरूद अंतर्गत कुरमातराई, भेण्ड्रा, कोर्रा, जुगदेही, सिलौटी एवं सेमरा मार्ग (मुख्य जिला मार्ग) के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का कार्य तेज़ी से जारी है. Chhattisgarh शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा 22 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के उन्नयन के लिए 6512.84 लाख (65 करोड़ से अधिक) की प्रशासकीय स्वीकृति 31 दिसंबर 2024 को प्रदान की गई थी.
मई 2025 में जारी कार्यादेश के बाद संबंधित निर्माण संस्था द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. परियोजना की अवधि 18 माह निर्धारित की गई है. अब तक 2118 मीटर नाली निर्माण तथा 12 पुल-पुलिया का कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जबकि इंबेकमेंट कार्य प्रगति पर है. निर्माण की गुणवत्ता और तकनीकी मानकों के पालन के लिए विभागीय अधिकारी एवं उप अभियंता लगातार सामग्री की जांच और परीक्षण कर रहे हैं. इस मार्ग से बड़े पैमाने पर रेत परिवहन होता है, जिससे शासन को राजस्व प्राप्ति में भी वृद्धि की संभावना है. मार्ग के पूर्ण होने से दुर्ग और धमतरी जिलों के बीच आवागमन और सुगम होगा. साथ ही ग्राम कुरमातराई, भेण्ड्रा, कोर्रा, जुगदेही, सिलौटी और सेमरा सहित आसपास के ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार एवं आर्थिक गतिविधियों में नई गति मिलेगी.
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने निर्माण कार्य का नियमित निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं. उच्च अधिकारियों ने निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने पर बल दिया है.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

ऋषभ पंत के होने के बावजूद भी मिलेगा ध्रुव जुरेल को मौका, कोलकाता टेस्ट में इस सूरमा की लेंगे जगह!

दिल्ली में MCD चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई, आज हो सकता है उम्मीदवारों के नामों का ऐलान

चुनावः प्रचार के आखिरी दिन तमाम दिग्गज और दल झोकेंगे ताकत

साप्ताहिक राशिफल 10 नवंबर से 16 नवंबर 2025 तक

Tej Pratap On Tejashwi Yadav: 'तेजस्वी ने अपमान किया…अब कभी आरजेडी में नहीं जाऊंगा', लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने बिहार में दूसरे दौर की वोटिंग से पहले किया एलान




