नई दिल्ली, 20 अप्रैल . अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए जितेन्द्र गुप्ता को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. इस आशय की जानकारी कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई.
कांग्रेस के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है. इसके साथ ही जितेंद्र गुप्ता की नई जिम्मेदारी की आधिकारिक पुष्टि हो गई है.
जितेन्द्र गुप्ता का बिहार कांग्रेस में लंबे समय से सक्रिय योगदान रहा है. संगठन के भीतर उनकी मेहनत, वित्तीय अनुशासन और समर्पण को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. सूत्रों के अनुसार, पार्टी को भरोसा है कि श्री गुप्ता की नियुक्ति से संगठन की आर्थिक व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी और संसाधनों के पारदर्शी उपयोग को प्राथमिकता मिलेगी.
उल्लेखनीय है कि बिहार में अगले कुछ महीनों में कई राजनीतिक गतिविधियां और संभावित चुनावी तैयारियां शुरू हो सकती हैं. ऐसे में कोषाध्यक्ष का पद काफी अहम माना जाता है, क्योंकि पार्टी संचालन, प्रचार-प्रसार और सामाजिक कार्यक्रमों के लिए आर्थिक प्रबंधन की भूमिका केंद्रीय होती है.
—————
/ आकाश कुमार राय
You may also like
चाणक्य नीति के अनुसार व्यक्ति को धनवान बनाती है ये आदतें, क्या आप में भी है? ∘∘
बच्चों का भविष्य खराब करते हैं ऐसे मां-बाप, होते हैं अपनी संतान के दुश्मन' ∘∘
Chanakya Niti: जिस घर की मुखिया में होती है ये 4 आदत. वहां कभी नहीं रुकती बरकत ∘∘
Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार किसी से दुखी होने से बेहतर करें ये काम. फिर नहीं होगा पछतावा ∘∘
Chanakya Niti: अब बेटे की वजह से समाज में पिता की नहीं उड़ेगी मजाक लेकिन माननी होगी चाणक्य की ये बात ∘∘