– परिवहन मंत्री ने किया फेसलेस सेवाओं के विस्तारीकरण का लोकार्पण
भोपाल, 30 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि राज्य सरकार नागरिकों को गुड गवर्नेंस में बगैर तकलीफ के सेवाएँ देना चाहती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग में ऑनलाइन एवं फेसलेस सेवाओं का विस्तार किया गया है. अब नागरिकों को कार्यालय आए बिना 51 प्रकार की सेवाएँ दी जायेंगी. इस व्यवस्था से विभाग की कार्य-प्रणाली में पारदर्शिता, जवाबदेही और व्यावसायिक दक्षता बढ़ेगी.
परिवहन मंत्री सिंह मंगलवार को भोपाल के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय कोकता में फेसलेस सेवाओं के विस्तारीकरण के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने राहवीर योजना में बालाघाट के अंकित असाटी को पुरस्कृत किया. असाटी ने बालाघाट में हुई सड़क दुर्घटना में तत्परता दिखाते हुए घायल राहगीर को समय पर अस्पताल पहुँचाने का श्रेष्ठ कार्य किया था. पुरस्कार स्वरूप 25 हजार रुपये की राशि उनके खाते में अंतरित की गयी. परिवहन मंत्री ने सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दो पहिया चालकों को हेलमेट भी प्रदान किये.
पासपोर्ट कार्यालय के समान परिवहन कार्यालय की होगी कार्य-प्रणाली
मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि परिवहन विभाग की कार्य-प्रणाली को पासपोर्ट कार्यालय के समान बनाया जा रहा है. नागरिकों के ड्रायविंग लायसेंस एवं अन्य सुविधाएँ घर पहुँचाए जाने की सुविधा सुनिश्चित की जायेगी. परिवहन कार्यालयों में कम्प्यूटर ऑपरेटरों की संख्या बढ़ाई जा रही है. नागरिकों को अब कार्यालय आने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि उन्हें आवश्यक दस्तावेजों की कमी की जानकारी भी ऑनलाइन दिये जाने की व्यवस्था होगी. किसी वजह से नागरिक को कार्यालय आना पड़ता हैं, तो इसकी नियमित समीक्षा डेशबोर्ड पर संबंधित परिवहन अधिकारी करेंगे.
परिवहन सचिव मनीष सिंह ने बताया कि सेवाओं के विस्तारीकरण से विभाग की छवि में और सुधार आयेगा. परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन सेवाओं के सुधार के लिये एआई तकनीक (ऑर्टीफिशियल एन्टेलीजेंस) का भी उपयोग किया जायेगा. उन्होंने कहा कि नागरिक सेवाओं में और सुधार के लिये पब्लिक फोरम पर आए सुझावों पर अमल किया जाएगा. विभाग में सारथी एवं वाहन पोर्टल का उपयोग किया जा रहा है. कार्यक्रम को एनआईसी के कमलेश्वर जोशी ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में परिवहन कार्यालयों में नागरिक सेवाओं के सुधार पर केन्द्रित फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Box Office: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की 'जॉली एलएलबी 3' का जलवा, 100 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म, जानिए कलेक्शन
मप्रः क्षेत्र की समृद्घि और किसानों की खुशहाली का आधार बनी मोहनपुरा-कुंडालिया सिंचाई परियोजना
जिस देश के लिए खून-पसीना बहाया अब उसी के लिए कभी नहीं खेल पाएंगे शाकिब अल हसन, हुए लाइफटाइम बैन!
LPG Price: महानवमी के दिन महंगा हो गया LPG का सिलेंडर, जानिए आपके शहर में क्या हो गया इसका दाम
हिंदी फिल्मों का 2025 में बॉक्स ऑफिस पर राज, साउथ को पीछे छोड़ा