फिरोजाबाद, 2 मई . थाना खैरगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत शुक्रवार शाम दो पक्षों के मध्य हुए झगड़े में घायल एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव मलिकपुर में शुक्रवार शाम दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद ने तूल पकड़ लिया तो दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई. जिसमें चोट लगने से एक पक्ष के शिवा पुत्र महेश गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पुलिस को मिली तो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल घायल को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया. जहां उपचार के दौरान शिवा की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है. पुलिस ने तत्काल कार्यवाही कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों का पहले सुबह विवाद हुआ था. जिसके बाद शाम को पुन: विवाद हुआ और मारपीट हुई.
अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया का कहना है कि दो पक्षों के विवाद में चोट लगने से घायल शिवा की उपचार के दौरान मौत हुई है. इसमें तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. विधिक कार्यवाही की जा रही है.
/ कौशल राठौड़
You may also like
आईपीएल 2025 : ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली, आरसीबी-सीएसके मैच में बना सकते हैं यह रिकॉर्ड
प्रियंगु : आयुर्वेद का चमत्कार, पेट से त्वचा तक हर रोग से लड़ने में मददगार
दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान का कहर, मौसम विभाग ने फिर दी चेतावनी
मोबाइल टावर से आरआरयू चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सरगना समेत 8 गिरफ्तार
धौलपुर में ब्रांडेड दहेज न मिलने पर दूल्हे ने मचाया हंगामा, नाराज दुल्हन पक्ष ने उठाया ऐसा कदम जानकर उड़ जाएंगे होश