नई दिल्ली, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस के अतिथियों के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया। सौहार्दपूर्ण संवाद एवं संसदीय परंपराओं से सराबोर इस आयोजन में मुख्यमंत्री ने सभी अतिथियों का बेहद आत्मीयता से स्वागत किया। ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस 24 एवं 25 अगस्त को दिल्ली विधानसभा में आयोजित होगा।
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधियों का दिल्ली आगमन पर हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि यह सम्मेलन भारत के पहले निर्वाचित स्पीकर विट्ठलभाई पटेल द्वारा केंद्रीय विधानसभा के अध्यक्ष पदभार ग्रहण करने की शताब्दी के ऐतिहासिक अवसर पर आयोजित हो रहा है। दिल्ली को इस शताब्दी वर्ष में मेजबान बनने का सौभाग्य मिला है, यह हमारे लिए गर्व और जिम्मेदारी दोनों है। राजधानी के होटल ताज में आयोजित इस रात्रिभोज के दौरान अतिथियों के बीच सौहार्दपूर्ण विचार-विमर्श भी हुआ, जिसमें विभिन्न सदनों के अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों ने संसदीय कार्य व्यवस्थाओं को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी तथा जनोन्मुख बनाने के उपायों पर अनुभव साझा किए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि राज्यों की विधानसभाएं लोकतंत्र की नर्सरी हैं, जहां जन अपेक्षाएं सीधे स्वर पाती हैं। उन्होंने कहा कि प्रक्रियात्मक सुधार, आचार-संहिता, पीठासीन पदों की निष्पक्षता और सदन के समय का सदुपयोग, ये चार स्तंभ हर सदन के साझा लक्ष्य हैं। दिल्ली सरकार और दिल्ली विधानसभा, देशभर की विधानसभाओं के प्रतिनिधियों के साथ अपने अनुभवों को साझा करेगी। इस रात्रिभोज में राजधानी की मेजबानी और विविधतापूर्ण सांस्कृतिक परंपरा का विशेष ध्यान रखा गया।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
बहती नाक के साथ Shahid Kapoor ने Kangana Ranaut को किया थाˈ किस उल्टी करने पर मजबूर हो गई थी एक्ट्रेस
मौत का स्वाद! बहू ने ससुराल को खत्म करने की साजिश रचीˈ आटे में मिलाया जहर फिर हुआ ऐसा कि सब दंग रह गए…
सिंगल रहना Vs शादी करना। जाने क्या है बेस्ट। कौन रहता हैˈ ज्यादा सुखी। दिमाग घुमा देगी सच्चाई
पूंजीगत व्यय, निवेश और निर्यात में मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक प्रगति
कानपुर में किन्नर काजल और उसके भाई की हत्या: प्रेम प्रसंग का शक