नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . वैश्विक चुनौतियों के बावजूद सितंबर में देश का निर्यात 6.74 फीसदी बढ़कर 36.38 अरब डॉलर हो गया. आयात 16.6 फीसदी बढ़कर 68.53 अरब डॉलर रहा. इस दौरान व्यापार घाटा 32.1 अरब डॉलर रहा. सोना, चांदी, उर्वरक और इलेक्ट्रॉनिक्स के आयात में इजाफा होने के कारण आयात में वृद्धि हुई है.
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बुधवार को जारी आंकड़ों में बताया कि भारत का निर्यात सितंबर में 6.74 फीसदी बढ़कर 36.38 अरब डॉलर रहा. वैश्विक चुनौतियों के बावजूद निर्यात में वृद्धि हुई है. आंकड़ों के अनुसार आयात 16.6 फीसदी बढ़कर 68.53 अरब डॉलर हो गया. इस दौरान देश का व्यापार घाटा 32.1 अरब डॉलर रहा है. सोना, चांदी, उर्वरक और इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों के आयात में वृद्धि के कारण आयात बढ़ा है.
मंत्रालय के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही अप्रैल-सितंबर के दौरान निर्यात 3.02 फीसदी बढ़कर 220.12 अरब डॉलर हो गया. वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार इस दौरन आयात 4.53 फीसदी बढ़कर 375.11 अरब डॉलर रहा.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
Weather Update: राजस्थान में दीपावली पूर्व बढ़ी सर्दी, आगामी एक सप्ताह मौसम रहेगा साफ, तापमान में आएगी गिरावट
महिला वनडे इतिहास में वगैर विकेट गंवाए हासिल किए गए 5 सर्वोच्च लक्ष्य
विशाल भारती स्कूल में बम की ईमेल से मची अफरा-तफरी
अमेरिकी चैंबर ऑफ कॉमर्स ने एच-1बी वीजा को लेकर ट्रंप प्रशासन पर मुकदमा दायर किया
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर भोपाल संभाग की कार्यशाला आज, उच्च शिक्षा मंत्री परमार करेंगे शुभारम्भ