नई दिल्ली, 23 मई . हॉकी इंडिया ने शुक्रवार को हॉकी इंडिया मास्टर्स कप 2025 (पुरुष एवं महिला वर्ग) के पहले संस्करण की तारीख और वेन्यू की आधिकारिक घोषणा कर दी है. इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट की मेज़बानी तमिलनाडु हॉकी यूनिट करेगी और मुकाबले चेन्नई में 18 जून से 27 जून 2025 तक खेले जाएंगे.
यह टूर्नामेंट भारतीय हॉकी में एक नई शुरुआत है, जो अनुभवी और पूर्व खिलाड़ियों के लिए एक समर्पित मंच प्रदान करता है. पुरुषों और महिलाओं, दोनों वर्गों में खेले जाने वाले इस आयोजन के ज़रिए यह दिखाया जाएगा कि उम्र चाहे जो भी हो, खेल के प्रति जुनून और समर्पण कभी खत्म नहीं होता. टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पुरुष खिलाड़ियों की उम्र 40 वर्ष या उससे अधिक, जबकि महिला खिलाड़ियों की उम्र 35 वर्ष या उससे अधिक होना अनिवार्य है.
दोनों कैटेगरी में भाग लेने वाली टीमों के नाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे. खिलाड़ी अपनी-अपनी राज्य सदस्य इकाइयों के माध्यम से पंजीकरण कराकर इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. प्रतियोगिता लीग-कम-नॉकआउट प्रारूप में आयोजित होगी, जिसमें पूल का निर्धारण टीमों की अंतिम संख्या के आधार पर किया जाएगा.
भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान असुंता लकड़ा ने इस आयोजन को लेकर खुशी जताई और कहा, “पहले हॉकी इंडिया मास्टर्स कप का हिस्सा बनना मेरे लिए एक बेहद भावुक और रोमांचक क्षण है. हॉकी ने मुझे वो सब कुछ दिया है जो मैं आज हूं और वर्षों बाद उन्हीं साथी खिलाड़ियों के साथ मैदान में लौटना बेहद खास एहसास है.”
उन्होंने आगे कहा, “यह टूर्नामेंट केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि विरासत, जुनून और हमारे खेल से जीवन पर्यंत जुड़ाव का उत्सव है. मैं हॉकी इंडिया का धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने पूर्व खिलाड़ियों के लिए इस मंच की शुरुआत की. मैं गर्व से फिर से अपने जूते पहन रही हूं—इस खेल के लिए नहीं जो हमने खेला, बल्कि उस सब कुछ के लिए जो इस खेल ने हमें दिया है.”
हॉकी इंडिया मास्टर्स कप 2025 पूर्व खिलाड़ियों के लिए न केवल मैदान पर वापसी का मौका है, बल्कि अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करने का भी एक सुनहरा अवसर है.
—————
दुबे
You may also like
पटना: बर्थडे पार्टी में दोस्त की दगाबाजी, होटल वाले रूम में दिया 'स्पेशल' सॉफ्ट ड्रिंक, फिर...
गलती से भी न करें ये काम, वरना गिर जाएगा CIBIL स्कोर और लोन का सपना टूट जाएगा!
ENG vs ZIM: जिम्बाब्वे के 21 साल के ब्रायन बेनेट का धमाका, टेस्ट में अपने देश के लिए सबसे तेज शतक ठोका
भारत कभी परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा : विदेश मंत्री
बंगाल : ईडी ने एलएफएस ब्रोकिंग के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, 266 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा