नई दिल्ली, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के साणंद विधानसभा क्षेत्र में लगभग 66 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्ष 2029 तक साणंद क्षेत्र का कोई भी गांव बुनियादी सुविधाओं से वंचित नहीं रहेगा।
शाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हाल ही में हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन की जीत को ऐतिहासिक बताया और कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पूर्व से, उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन दक्षिण से तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर और पश्चिम से हैं। इस प्रकार देश के संवैधानिक पदों पर पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण चारों दिशाओं का प्रतिनिधित्व हो रहा है, जो भौगोलिक एकता की जीत का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि धोलेरा स्पेशल इन्वेस्टमेंट रीजन और आसपास के औद्योगिक विकास कार्य पूरे होने के बाद साणंद पूरे गुजरात में औद्योगिक दृष्टि से सबसे विकसित तहसील बन जाएगी। इस क्षेत्र में सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल, स्वच्छता और वृक्षारोपण जैसी सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 750 करोड़ रुपये की लागत से गांवों तक पानी पहुंचाने का कार्य पूरा हो चुका है तथा अगले चरण में करीब 1000 करोड़ रुपये की परियोजना पर काम शुरू होगा।
शाह ने कहा कि साणंद में माइक्रॉन टेक्नोलॉजी द्वारा सेमीकंडक्टर यूनिट की स्थापना भी शीघ्र शुरू होने जा रही है, जिससे क्षेत्र के विकास को नया आयाम मिलेगा। उन्होंने लोगों से मोदी के “एक पेड़ मां के नाम” अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि वृक्षारोपण के मामले में गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र ने पूरे गुजरात में रिकॉर्ड बनाया है।
कार्यक्रम में कुल 29 कार्यों का लोकार्पण और 23 कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इनमें सड़क निर्माण, ग्रामीण सड़क योजना, स्कूलों का विकास और वृक्षारोपण जैसी परियोजनाएं शामिल हैं।
—————–
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
You may also like
एशिया कप : दमदार जीत के साथ अभियान की शुरुआत करना चाहेगी पाकिस्तानी टीम
दूध हुआ सस्ता, अमूल-मदर डेयरी के दाम घटेंगे, लाखों परिवारों को राहत
Hindu Mythology : गरुड़ पुराण के अनुसार ये 5 काम करने वाले अगले जन्म में बनते हैं जानवर
नेपाल के 'जेन ज़ी' विरोध प्रदर्शन में शामिल नौजवान अब अफ़सोस क्यों जता रहे- ग्राउंड रिपोर्ट
Pitru Paksha 2025: आपको भी पितृपक्ष में जरूर दान करनी चाहिए ये चीजें, मिलता हैं पूर्वजों का आशीर्वाद