चित्तौड़गढ़, 7 मई . पुलिस की जिला विशेष टीम व भदेसर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एक सूचना के बाद बुधवार को नाकाबंदी के दौरान मादक पदार्थ की बड़ी खेप के रूप में एक ईसूजू कार से 7 क्विंटल 36 किलो 400 ग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त किया है. इस मामले में एक आरोपित को भी गिरफ्तार किया है. तस्करी में संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में अनुसंधान जारी है.
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्व कार्रवाई के लिए समस्त थानाधिकारियों को निर्देश दिए हैं. इसकी पालना में थानाधिकारी भदेसर धर्मराज मीना के नेतृत्व में पुलिस थाने व डीएसटी का गठन किया गया. इस दौरान जिला स्पेशल टीम की सूचना पर भदेसर थाने की टीम ने बुधवार को दौलतपुरा-रूपाखेडी रोड पर नाकाबंदी की. इस दौरान एक ईसूजू कार आई, जिसे रोक कर तलाशी ली. इसमें सात क्विटल 36 किलो 400 ग्राम डोडा चूरा मिला. इसको नियमानुसार जब्त किया गया व परिवहन में प्रयुक्त कार को जब्त किया है. मामले में आरोपित कार चालक चित्तौड़गढ़ जिले के चन्देरिया थानांतर्गत गांगाजी का खेडा निवासी मिथुन पुत्र मुरली रावली भोई को गिरफ्तार किया है. डोडा चूरा को लेकर थाना भदेसर पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है.
—————
/ अखिल
You may also like
स्टेट क्राइम ब्रांच के 195 पुलिस अधिकारी एवं कार्मिक को मिले पदक व सेवा चिन्ह
मुख्यमंत्री योगी ने 494 सहायक अध्यापक व 49 प्रवक्ताओं को बांटा नियुक्ति पत्र
शादी की पहली रात जैसे ही मैं और मेरे पति मूड बना रहे थे। वैसे ही दरवाजे पर जोर से दस्तक हुई ˠ
'भूल चूक माफ' के निर्देशक बोले,' मैंने सिर्फ बुनियाद तैयार की, जान तो राजकुमार-वामिका ने ही डाली'
अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, फर्जी वीडियो से लोगों को गुमराह करने की कोशिश हुई बेनकाब