जैसलमेर, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान सीमा से लगे राजस्थान के इलाकों में सुरक्षा एजेंसियां लगातार अलर्ट पर हैं। सीमा से सटे गांवों और क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसी सतर्कता के बीच जैसलमेर जिले के पोछिना क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है।
बीएसएफ के अनुसार गिरफ्तार युवक की पहचान 30 वर्षीय लालचंद शेख के रूप में हुई है। वह इंटरनेशनल बॉर्डर से करीब 15 किलोमीटर दूर संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ा गया। जब उससे बॉर्डर क्षेत्र में आने का कारण पूछा गया तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। पूछताछ में उसने बताया कि वह पाकिस्तान के रास्ते सऊदी अरब जाने की कोशिश कर रहा था, जहां उसका भाई मजदूरी करता है।
बीएसएफ की टीम ने उसे हिरासत में लेकर म्याजलार पुलिस को सौंप दिया है। अब मामले की गहन जांच के लिए उसे संयुक्त जांच समिति के हवाले किया जाएगा। जैसलमेर में बीते कुछ महीनों में कई जासूसी और संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर उसके इरादों और संपर्कों की तहकीकात कर रही हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्रशेखर
You may also like
एक राष्ट्र एक स्वास्थ्य तंत्र वर्तमान समय की महत्ती आवश्यकता: वाष्र्णेय
कांग्रेस चला रही नकारात्मक एजेंडा, जनता नहीं करेगी माफ : भूपेंद्र चौधरी
एनआईआरएफ रैंकिंग में राजर्षि टंडन मुक्त विवि का देश में तीसरा स्थान
जीएसटी सुधार का असम के मुख्यमंत्री ने किया स्वागत, कहा- ऐतिहासिक फैसला
राहुल गांधी ने इंदौर में दो नवजातों की चूहों के कुतरने से हुई मौत को बताया हत्या, कहा- हम चुप नहीं रहेंगे