नई दिल्ली, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने बुधवार को नई दिल्ली में अपनी पहली स्टार्टअप-केंद्रित शाखा खोली है। इस शाखा का उद्देश्य उद्यमिता को बढ़ावा देना और बैंकिंग समाधान के सभी पहलुओं सहित सेवाओं के माध्यम से नवाचार का समर्थन करना है। इसके अलावा पात्र स्टार्टअप्स को वित्तीय सहायता देने के लिए पीएनबी और एसटीपीआई के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।
इस शाखा का उद्घाटन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) के महानिदेशक अरविंद कुमार और पीएनबी के एमडी एवं सीईओ अशोक चंद्रा की उपस्थिति में किया गया। इसके अलावा पीएनबी के महाप्रबंधक सुधीर दलाल और एसटीपीआई के निदेशक सुबोध सचान ने पात्र स्टार्टअप्स को वित्तीय सहायता प्रदान देने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। पीएनबी के मुताबिक एसटीपीआई बैंक के साथ इनक्यूबेटेड, ऑनबोर्डेड या ग्रेजुएटेड स्टार्टअप्स की एक चयनित सूची साझा करके एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह समझौता पीएनबी की स्टार्टअप केंद्रित योजनाओं और वित्तीय उत्पादों तक पहुंच को सुगम बनाने के लिए स्टार्टअप्स और वित्तीय संस्थानों के बीच एक सेतु का काम करेगा।
इस अवसर पर पीएनबी के एमडी एवं सीईओ अशोक चंद्रा ने अपने संबोधन में देश की उद्यमशीलता संबंधी आकांक्षाओं का समर्थन करने की अपनी अटूट प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह समर्पित स्टार्टअप शाखा स्टार्टअप्स के लिए एक व्यापक और वन-स्टॉप बैंकिंग समाधान प्रदान करेगी। एसटीपीआई के साथ बैंक का सहयोग वित्तीय समाधानों के लिए स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देगा, जिससे उभरते उद्यमियों के विकास को बढ़ावा मिलेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
XUV700 खरीदने से पहले रुकें, आ रही है 2026 Mahindra XUV700 Facelift — मिलेगा नया लुक और ढेरों एडवांस फीचर्स
हनुमान जी के अलावा ये 7 लोग भी हैं अमर आज भी धरती पर है इनका अस्तित्व एक तो है दैत्यों का राजा`
बॉलीवुड के वो कपल्स जो ब्रेकअप के बाद एक-दूसरे से नफरत करने लगे
Rajasthan: सीएम भजनलाल ने अब दे दी है इन दो महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी, मिलेगा ये फायदा
राम पुनियानी का लेखः हनुमान, अंतरिक्ष यात्री और BJP-RSS, पौराणिक कथाओं के बहाने गहरी साजिश