विशाखापट्टनम, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीज़न 12 में यूपी योद्धाज कल यानी बुधवार को रात 9:00 बजे विशाखापट्टनम के विश्वनाथ स्पोर्ट्स क्लब में पुनेरी पल्टन से भिड़ेंगे और इस मैच को जीतकर वे जीत की पटरी पर वापसी चाहेंगे।
अभी तक तीन मैचों से चार अंक जुटाकर योद्धाज अंकतालिका में पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने दो मुकाबले जीते हैं। दूसरी ओर, छह अंकों के साथ पुनेरी पल्टन दूसरे स्थान पर है। उन्होंने पांच मैच खेले हैं और पिछला मुकाबला पटना पाइरेट्स से 11 अंकों के अंतर से गंवाया है।
नए सीजन की शुरुआत यूपी की टीम ने शानदार ढंग से की है। पहले तेलुगु टाइटंस और फिर पटना पाइरेट्स को हराने के बाद हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले में अपने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया था। उनकी डिफेंस की मजबूती ने पूरे लीग के प्रतिद्वंद्वी कोचों का ध्यान खींचा है। टीम का टैकल सफलता दर 42.02 प्रतिशत है और तीन सुपर टैकल किए हैं, जो दोनों ही विभागों में चौथे स्थान पर है। कप्तान सुमित सांगवान 15 टैकल अंक और 2 हाई 5 के साथ लीग में सबसे आगे हैं। वहीं, अटैक में गगन गौड़ा लगातार खतरा बने हुए हैं। वह औसतन 11.33 रेड अंक प्रति मैच ले रहे हैं और तीन सुपर रेड कर चुके हैं।
यूपी योद्धाज के सहायक कोच उपेंद्र मलिक ने मैच से पहले कहा, ”पुनेरी पल्टन एक ऐसी टीम है जो समन्वय के साथ खेलती है। हमें अपनी रणनीति उसी के अनुरूप बनानी होगी। दोनों टीमें आक्रमण में मजबूत हैं, इसलिए मेरा मानना है कि जो टीम कम गलतियां करेगी, वही विजेता बनेगी।”
अब तक खेले गए तीनों मुकाबलों में यूपी योद्धाज ने मैट पर हर विभाग में संतुलित खेल दिखाया है। रणनीतिक दृष्टिकोण और खिताब जीतने के लिए उत्सुक युवा खिलाड़ियों के साथ टीम अपने अगले ग्रुप-स्टेज मुकाबले में भी एकजुट होकर जीत की ओर बढ़ने का इरादा रखती है।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
महिला मजिस्ट्रेट के साथ अभद्रता करने वाले एडवोकेट को हाईकोर्ट से दोबारा नोटिस जारी
Vastu Tips: कर लें घर के प्रवेश द्वार से जुड़ा ये उपाय, नहीं आएंगी परेशानियां
मां श्रीदेवी नहीं चाची की खास चीज लेकर रेड कॉर्पेट पर आईं जाह्नवी, पहना साड़ी वाला गाउन, प्रिंसेस बन चला गईं जादू
BEML जल्द बन सकती 'नवरत्न' दर्जा प्राप्त कंपनी; शेयरों में बढ़ी तेजी, कंपनी के सेहत पर क्या फर्क पड़ेगा? जानें
राजस्थान में मानसून की ऐतिहासिक बरसात! 444 बांधों के खुले गेट कई नदियां उफान पर…फिर भी एक बड़ी कसक रह गई अधूरी