हरिद्वार, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । माता भगवती देवी शर्मा की जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में शांतिकुंज द्वारा चलाए जा रहे विविध सेवा प्रकल्पों के अंतर्गत हरिद्वार जनपद के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को स्कूल बैग किट बांटे जा रहे है।
बुधवार को सप्तऋषि आश्रम स्थित संस्कृत महाविद्यालय एवं गीता कुटीर हरिपुर के बच्चों को स्कूल बैग किट वितरित गये गये।
वितरण कार्यक्रम के अवसर पर गायत्री विद्यापीठ की व्यवस्था मंडल प्रमुख शैफाली पण्ड्या, व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरि सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्त्ता एवं परिजन उपस्थित रहे। विद्यार्थियों को स्कूल बैग, पानी बाटल आदि सामग्री प्रदान की गई।
इस अवसर पर शैफाली पण्ड्या ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल सामग्री वितरित करना नहीं, बल्कि इन बच्चों के मन में शिक्षा के प्रति उत्साह और आत्मबल का संचार करना है। व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरि ने कहा कि यह सेवा-योजना समाज के उन वर्गों के बच्चों तक पहुंच रही है, जिनकी संसाधनों के अभाव में शिक्षा के प्रति रूचि कम हो रही हैं।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
'ऑपरेशन पुश्किन': यूरोप में लाखों डॉलर मूल्य की किताबों की 'सबसे बड़ी चोरी' के पीछे कौन है?
सिर्फ 398cc में 39.5 bhp की जबरदस्त पावर, Triumph Speed 400 का कमाल
6GB रैम + 128GB स्टोरेज + 5000mAh बैटरी, Realme C53 का दमदार कॉम्बो
130 kmph की टॉप स्पीड और दमदार डिज़ाइन, Keeway Sixties 300i के दीवाने क्यों हो रहे लोग?
Bajaj Avenger Street 160 : जानिए इस किफायती क्रूजर बाइक के पावरफुल इंजन और शानदार लुक्स के बारे में