Next Story
Newszop

वाराणसी: पार्टी पदाधिकारी से दुर्व्यवहार के विरोध में चितईपुर थाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

Send Push

—विरोध प्रदर्शन में पार्टी के कई पार्षद भी रहे शामिल

वाराणसी,30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शनिवार को पार्टी पदाधिकारी से दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर भाजपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ पार्षदों ने चितईपुर थाने पर जमकर धरना दिया। भाजपा पदाधिकारियों ने इस दौरान थाने पर तैनात एक उपनिरीक्षक और सिपाही के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

पदाधिकारियों के अनुसार थाना क्षेत्र के धर्मवीर नगर मोड़ पर शुक्रवार रात भाजपा पदाधिकारी और जिला प्रतिनिधि जितेंद्र केसरी के साथ पुलिस कर्मियों ने अभद्रता और मारपीट की। दुर्घटना की गाड़ी हटवाने को लेकर जितेंद्र केसरी के साथ गाली-गलौज, धक्का-मुक्की की गई। आरोप लगाया कि थाने ले जाकर जितेंद्र का मोबाइल व पर्स छीन लिया। इस दौरान उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया गया। धरनारत कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि जब तक आरोपी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। वहीं, इस संबंध में एसीपी भेलूपुर ने मीडिया कर्मियों को बताया कि दो पुलिसकर्मियों के नाम चिन्हित कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। विरोध प्रदर्शन में पार्षद सुरेश पटेल उर्फ गुड्डू, पार्षद श्याम भूषण शर्मा, पार्षद महेंद्र पटेल, पार्षद प्रतिनिधि राम सिंह यादव, कल्लू पहलवान, पार्षद विनीत सिंह आदि भी शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Loving Newspoint? Download the app now