– ग्राम धामंदा में सांसद खेल महोत्सव के तहत खेल प्रतियोगिता में शामिल हुए केंद्रीय कृषि मंत्री
भोपाल, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) . केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं. खेल केवल शरीर को स्वस्थ नहीं बनाते बल्कि मन, मस्तिष्क और आत्मा को भी संतुलित रखते हैं. जब कोई युवा खेल मैदान में पसीना बहाता है, तो वह केवल अपनी जीत के लिए नहीं बल्कि अपने व्यक्तित्व के निर्माण के लिए संघर्ष करता है. खेलों से व्यक्ति में अनुशासन, संयम, परिश्रम और टीम भावना जैसे गुणों का विकास होता है, जो जीवन के हर क्षेत्र में सफलता का आधार बनते हैं.
केन्द्रीय कृषि मंत्री चौहान बुधवार को Madhya Pradesh के सीहोर जिले के ग्राम धामंदा में सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत आयोजित खेल प्रतियोगिता को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर उन्होंने शहीद नायक जितेंद्र कुमार की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और पुष्पांजलि अर्पित की. खेल प्रतियोगिता में प्रदेश के राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा भी शामिल हुए.
कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि मंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ और ‘खेलो इंडिया’ जैसे अभियानों के माध्यम से युवाओं को नयी दिशा दे रहा है. देशभर में खेलों की नई संस्कृति विकसित हो रही है, जिसमें गांवों से लेकर शहरों तक हर प्रतिभा को आगे आने का अवसर मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हर गांव से खिलाड़ी निकले, हर बच्चा खेलों से जुड़े और भारत खेल के क्षेत्र में भी निरंतर आगे बढ़े.
खेल युवाओं को अनुशासन, एकता और परिश्रम की राह दिखाते हैं: मंत्री वर्मा
इस अवसर पर राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा ने कहा कि खेल जीवन का सबसे सुंदर अध्याय हैं. खेल हमें सिखाते हैं कि जीत और हार दोनों को समान भाव से स्वीकार करना चाहिए. खेलों से न केवल शरीर मजबूत होता है बल्कि मन भी दृढ़ होता है. एक खिलाड़ी कभी निराश नहीं होता, वह हर हार से सीखता है और अगली बार और बेहतर प्रदर्शन करने का संकल्प लेता है. यही भावना समाज और राष्ट्र निर्माण की असली शक्ति है. खेल युवाओं को अनुशासन, एकता और परिश्रम की राह दिखाते हैं.
उन्होंने कहा कि आज का युवा अगर मैदान में समय देगा तो कल वह किसी न किसी क्षेत्र में अवश्य चमकेगा. उन्होंने कहा कि हमारे देश के युवाओं में असीम ऊर्जा और प्रतिभा है, जरूरत केवल अवसर और दिशा की है. सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजन इसी दिशा में एक बड़ी पहल हैं.
केंद्रीय कृषि मंत्री एवं राजस्व मंत्री ने इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया. कार्यक्रम में सीहोर भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, रायसेन भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रचना सुरेंद्र मेवाड़ा, पूर्व विधायक रामपाल सिंह, पैरालंपिक जूडो खिलाड़ी कपिल परमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी एवं नागरिक उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के फिट इंडिया मूवमेंट (खेलो इंडिया) तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग, Madhya Pradesh द्वारा सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है. इसके अंतर्गत 21 सितंबर से 25 दिसंबर तक ग्राम, मंडल और जिला स्तर पर कैलेंडर अनुसार विविध खेल गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं. इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं, दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों सहित सभी को खेलों के प्रति प्रेरित करना, ग्रामीण और शहरी स्तर पर खेल संस्कृति का विकास करना तथा फिट इंडिया मूवमेंट को जन-जन तक पहुँचाना है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

दिल्ली में सर्द हवाएं...निकाल लें गर्म कपड़े, नहीं तो लग जाएगी ठंड

अंता उपचुनाव में सीएम भजनलाल शर्मा की एंट्री, गुरुवार को होगा रोड शो

Hasanpur Voting Live: हसनपुर सीट पर मतदान जारी, तेज प्रताप के जाने के बाद इन योद्धाओं में चल रही कांटे की टक्कर

1314 उम्मीदवारों का भाग्य बिहार ईवीएम में होगा बंद, मतदान शुरू

Bihar election Maner seat live updates: मनेर सीट पर RJD के दिग्गज भाई वीरेंद्र 5वीं बार चुनावी समर में





