नैनीताल, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में देर रात्रि भीषण अग्निकांड की घटना हुई है। मल्लीताल क्षेत्र में मोहन को चौराहे के पास यह घटना हुई है। आग की लपट देख अफरा तफरी मच गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां लगी हैं। दुर्घटना में किसी जनहानि का फिलहाल सूचना नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आग नगर के मल्लीताल में मोहन-को चौराहे पर पुराने मोहन-को नाम के प्रतिष्ठान के दोमंजिले में यह आग लगभग पौने 10 बजे के आसपास शुरू हुई और अगले 5-10 मिनट के अंदर ही आग ने बेहद भयावह रूप ले लिया। आग की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन कर्मी आग बुझाने में जुटे हैं। आग विकराल है। आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है।अग्निकांड के कारण पूरे क्षेत्र की बिजली काट दी गयी है।
बताया गया है कि यह भवन ‘ओल्ड लंदन हाउस’ का एक हिस्सा है, और बेहद जीर्ण-शीर्ण गिरने की स्थिति में था। कई बार इससे बल्ली, पत्थर आदि भी नीचे बाजार में गिरते रहते थे और प्रशासन की ओर से इसे गिराने के आदेश थे। घर में नर्सरी विद्यालय की सेवानिवृत्त शिक्षिका, बुजुर्ग शांता रावत अपने पुत्र निखिल रावत के साथ रहती हैं। भवन में लोहे के प्रयोग से मरम्मत का कार्य भी चल रहा है। साथ ही भवन में कई किरायेदार भी काबिज हैं।
इधर, भवन में लोहे के प्रयोग से मरम्मत का कार्य भी चल रहा है। घर के जीर्ण-शीर्ण होने के कारण इसमें अधिक लोग नहीं रहते हैं।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like
निफ्टी की वीकली एक्सपायरी डे सहित ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम बदले, 25 साल बाद हुआ बदलाव
कनाडा में भारत के नए उच्चायुक्त होंगे दिनेश के. पटनायक
बिहार चुनाव में क्या चलेगा राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' का मैजिक? आंकड़े दे रहे गवाही
चाहे कितनी भी पुरानी खुजली क्यों ना हो, सिर्फ 1 घंटे में सफाया इस चमत्कारी घरेलु उपाय से, जरूर अपनाएँ और शेयर करे`
अमेरिकी फेडरल रिज़र्व की गवर्नर लिसा कुक ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर किया मुकदमा