फिरोजाबाद, 25 मई . थाना सिरसागंज पुलिस टीम ने शनिवार की देर रात्रि मुठभेड़ में इटावा के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है.
अपर पुलिस अधीक्षक देहात त्रिगुन बिसेन ने बताया कि थाना सिरसागंज क्षेत्र अन्तर्गत 7 मई को कुछ बदमाशों ने चोरी करने के उद्देश्य से घर में घुसने का प्रयास किया था. विरोध करने पर बदमाशों ने गृहस्वामी पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया था. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. जबकि घटना का मुख्य आरोपी फरार था. जिसकी पुलिस को तलाश थी.
उन्होंने बताया कि थाना सिरसागंज प्रभारी वैभव कुमार मिश्रा शनिवार देर रात पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्हें सूचना मिली कि 7 मई की घटना का वांछित मुख्य अभियुक्त आशुतोष किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थाना क्षेत्र में घूम रहा है. सूचना पर पुलिस टीम ने सूरजपुर दुगमई नहर के पास चैकिंग शुरू कर दी. इसी दौरान मोटर साइकिल पर सवार एक संदिग्ध दिखाई दिया. पुलिस टीम ने रोका तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्यवाही में संदिग्ध व्यक्ति के पैर में गोली लग गई. जिससे वह घायल हो गया. घायल व्यक्ति की पहचान आशुतोष पुत्र उमेशचन्द्र निवासी कुअरा थाना भरथना जनपद इटावा रुप में हुई है. जिसके कब्जे से 01 चोरी की मोटरसाइकिल, 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस एवं 01 खोखा कारतूस, 01 सरिया, 2250 रुपये बरामद हुए है. एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है.
/ कौशल राठौड़
You may also like
कांग्रेस पार्टी में सवाल उठाने लोग मंदबुद्धि, देश को सेना पर गर्व : मंत्री महिपाल ढांडा
देश के हर नागरिक को सुननी चाहिए 'मन की बात' : मनोज तिवारी
झारखंड में हजारों पारा शिक्षकों को हटाने के आदेश पर भड़के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल, कहा- तत्काल निर्णय वापस लें
प्रोफ़ेसर अली ख़ान महमूदाबाद की गिरफ़्तारी और फ़्री स्पीच के दायरे पर उठते ये सवाल
लखनऊ में बनने वाली ब्रह्मोस मिसाइल के अपडेट वर्जन से कांपेगा पाकिस्तान, रूस-भारत की बीच शुरू हुई वार्ता