रांची, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Jharkhand राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के संयोजक जय प्रकाश पांडेय ने रामगढ जिले के पतरातु प्रखंड के चनगड्ढा में घाघरा आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका अंजलि गाड़ी की दुष्कर्म के बाद हत्या की निंदा की है.
उन्होंने Saturday को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अंजलि की हत्या साबित करती है कि राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश है. पांडेय ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है. गरीब, असहाय सेविकाएं न्याय के लिए सड़क पर उतरकर न्याय मांगने को विवश हैं.
उन्होंने सरकार से मांग किया कि मृतक सेविका के आश्रित को तत्काल नौकरी दे. साथ ही परिवार को पांच लाख का मुआवजा, ग्रेच्युटी का भुगतान और बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी जिला प्रशासन उठाए. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसी घटनाओं पर रोक नहीं लगी तो राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
बिहार में एनडीए बहुमत से सरकार बनाएगा: मनन कुमार मिश्रा
विदेशी निवेशकों की वापसी, अक्टूबर में अब तक 3,300 करोड़ रुपए से अधिक निवेश किए
सिवनी, मंडला, बालाघाट, अनूपपुर और डिंडौरी में हल्की बारिश के आसार
Deepti Sharma के पास इतिहास रचने का मौका, India Women's के लिए ODI में सिर्फ Jhulan Goswami ही कर सकी हैं ये कारनामा
खूबसूरती ऐसी कि पुलिस भी हो जाती थी` फिदा। ये थी दुनिया की सबसे हसीन अपराधी जो जुर्म को बना देती थी ग्लैमरस