जम्मू, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । माता वैष्णो देवी तीर्थ मार्ग पर अर्धकुंवारी के पास हुए भूस्खलन से प्रभावित लोगों को सहायता के लिए राहत और बचाव सामग्री लेकर भारतीय वायुसेना का सी-130 परिवहन विमान बुधवार को जम्मू पहुंचा है।
सूत्रों ने बताया कि एनडीआरएफ का सामान लेकर सी-130 परिवहन विमान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित हिंडन वायुसेना स्टेशन से जम्मू पहुंचा है। इसके अलावा चिनूक और एमआई-17 वी5 जैसे हेलीकॉप्टर जम्मू, उधमपुर, श्रीनगर और पठानकोट के नजदीकी ठिकानों पर सक्रिय स्टैंडबाय पर हैं।
अधिकारियों ने बताया कि अर्धकुंवारी के पास वैष्णो देवी मार्ग पर बचाव अभियान जारी है जहां मंगलवार को भूस्खलन हुआ था जिसमें अब तक 32 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है और 20 अन्य घायल हैं।
इसी बीच निचले इलाकों से हजारों लोगों को निकाला गया है क्योंकि बुधवार को चौथे दिन भी बारिश जारी है जिससे जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में तबाही मच गई है।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
Thursday remedies: आपकी तिजोरी को पैसे से भर देंगे गुरुवार को किए गए ये उपाय, जान ले अभी
अर्चना पूरन सिंह के पिता ने कोर्ट में लड़ा था संजय गांधी का केस, नोटों से भरी बोरी लिए घूस देने पहुंच गए थे लोग
जिम्बाब्वे क्रिकेट को लगा तगड़ा झटका, Kelis Ndhlovu की बॉलिंग पर लगा बैन
CPL 2025: एलेक्स हेल्स, मोहम्मद आमिर और कीसी कार्टी ने मचाया धमाल, नाइट राइडर्स को मिली धमाकेदार जीत
यमुना का जलस्तर रात भर में अचानक बढ़ा, घरों में सो रहे लोग फंसे