जयपुर, 4 मई . करणी विहार थाना इलाके में ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल पर हमला कर सिर फोड़ने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार ट्रैफिक कंट्रोल की ड्यूटी करने के दौरान ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल को पीछे से ईंट मारकर बदमाश भाग गए. इस संबंध में पीड़ित ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
थानाधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि जयपुर ट्रैफिक में तैनात ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल रामप्रसाद पर हमला हुआ है. जो गांधी पथ चौराहे पर वह ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात था. जहां अज्ञात बदमाशों ने ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल रामप्रसाद पर हमला किया और फिर पीछे से सिर पर ईंट फेंक कर फरार हो गए. लहूलुहान हालत में पुलिस कांस्टेबल रामप्रसाद के मुड़कर देखने पर हमलावर भाग चुके थे. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कांस्टेबल का प्राथमिक उपचार करवाया गया. इसके बाद पीड़ित कांस्टेबल ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल हमलावरों की तलाश में जुटी है.
—————
You may also like
जेपी की जन्मस्थली सिताबदियारा से 'बिहार बदलाव यात्रा' निकालेंगे प्रशांत किशोर
राजस्थान में 20 लाख रुपए घूस लेते विधायक रंगे हाथ गिरफ्तार
PBKS vs LSG: लखनऊ की टीम से आखिर कहां हुई गलती? जानें इस मैच का Turning Point
अगर भारत और पाकिस्तान के बीच हुई जंग, तो दुनिया के कौन-कौन से देश किसका साथ देंगे? समझिए पूरी बात
इस एक्ट्रेस का पति था अंडरवर्ल्ड डॉन, मुंबई धमाकों में नाम आने पर हो गया था फरार, पति की मौत के बाद ये भी लापता!