पश्चिम सिंहभूम, 12 मई . पश्चिम सिंहभूम जिले के खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत बासाहातु गांव के युवक मुंडा मंजीत हाईबुरू की रविवार रात धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. सोमवार सुबह ग्रामीणों ने बासा गम्हारिया के पास सड़क किनारे उसका शव देखा और तुरंत पान्ड्राशाली ओपी को सूचना दी.
सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी मृणाल कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए और जांच शुरू कर दी है.
ग्रामीणों के अनुसार मंजीत रविवार शाम दोपाई बाजार की ओर गया था, लेकिन रातभर वापस नहीं लौटा. सुबह उसका शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई और लोग भयभीत हैं. घटना से बासाहातु और आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई है.
मानकी मुंडा संघ ने इस निर्मम हत्या की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. ओपी प्रभारी मृणाल कुमार ने बताया कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.
—————
/ गोविंद पाठक
You may also like
यही है मेक इन इंडिया! देश में 'गोली की रफ्तार' से दौड़ रही Apple, बुरी तरह पिट गई Xiaomi!
Sand Mafia: रेत माफियाओं ने पुलिसकर्मी को ट्रैक्टर से रौंदा, मौत, झारखंड-छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई
भारत सरकार ने 119 मोबाइल ऐप्स पर सुरक्षा चिंताओं के चलते प्रतिबंध लगाया
किंग को सलाम... विराट कोहली ने T20 वाली मौजूदा पीढ़ी को टेस्ट क्रिकेट से प्यार करना सिखाया
'सत्र में हम सभी चर्चा करें कि अभी भारत-पाकिस्तान के बीच क्या स्थिति है और क्या चल रहा है', खड़गे ने की मांग