जयपुर, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजस्थान फ़ोटो फेस्टिवल के अंतर्गत और जवाहर कला केंद्र की सहभागिता से जयपुर में आयोजित नज़र फोटो एग्ज़ीबिशन का अवॉर्ड समारोह होटल ग्रैंड सफारी में भव्य आयोजन हुआ। रविवार को इस भव्य एग्जिबिशन का अवॉर्ड समारोह हुआ जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व प्रशासनिक अधिकारी जगदीश चंद्र कातिल रहे। तीन दिवसीय एग्जीबिशन के दौरान विजिटर्स के साथ-साथ स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और एग्जिबिशन को काफी सराहा।
एग्जिबिशन का अवॉर्ड समारोह में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सीएमडी फर्स्ट इंडिया जगदीश चंद्र कातिल ओर विशिष्ट अतिथि डायरेक्टर पवन गोयल ओर रामास रिसॉर्ट ऑनर मोहित टेलर ने उदयपुर से देवेंद्र श्रीमाली को नज़र फोटो एग्जिबिशन के विजेता को सम्मानित किया।दूसरा स्थान पूनम मीना और तीसरे स्थान पर जयवीर विजेता रहे। इसके अतिरिक्त,नेशनल जर्नलिस्ट अवॉर्ड पंकज पारमुवाल ने जीता,जयपुर जर्नलिस्ट स्पेशल अवॉर्ड मुकेश शर्मा, तो वहीं, किड्स अवॉर्ड के विजेता प्रथम अध्यांश भारद्वाज दूसरा स्थान कार्णिक शर्मा,तीसरा दिव्यांश मालपानी रहे।
मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत पूर्व प्रशासनिक अधिकारी जगदीश चंद्र कातिल ने पार्टिसिपेट को पुरस्कार देकर सम्मान किया। अतिथि में होटल सफारी डायरेक्टर व समाज सेवी पवन गोयल, डायरेक्टर राघव गोयल,रामास रिसॉर्ट ऑनर मोहित टेलर,सत्येन्द्र सिंह रेणुका कुमावत ने पुरस्कृत किया।जिनका स्वागत सत्येंद्र सिंह,अदिति अग्रवाल,विवेक ककर,संजय कुमावत,हर्षित,विक्रम,वसुंधरा, हनी, ने स्वागत किया।सभी पार्टिसिपेट को मेडल व सेटिफिकेट प्रदान किए।
इस अवसर पर एग्जीबिशन की संरक्षक, रेणुका कुमावत ने सभी विजेताओं ओर पार्टिसिपेट को बधाई दी। इस एग्जिबिशन ने भारतवर्ष के फोटोग्राफी प्रेमियों और पेशेवरों के लिए एक अनूठा मंच प्रदान किया। पहली बार एग्जीबिशन में 362 से अधिक प्रतिभागियों की करीब 680 से अधिक उत्कृष्ट तस्वीरें प्रदर्शित की गई थी। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अगले वर्ष फिर इसी उत्साह और ऊर्जा के साथ एग्जिबिशन के आयोजन किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
Amazon Mobile Deals : 2025 की बेस्ट मोबाइल डील्स, अमेजन पर पाएं सस्ते फोन
'अपशब्द कहना उचित नहीं, न ही यह भारतीय संस्कारों का हिस्सा है', तेजस्वी का भाजपा पर पलटवार
पिछले 3 साल से कान में एयरफोन लगाना न सीख पाए पाक पीएम
अमित शाह का भतीजा हूं, सरकारी ठेका दिला दूंगा... गृहमंत्री का रिश्तेदार बताकर ठगे करोड़ों रुपये, नहीं मिली जमानत
कार लवर्स के दिलों पर राज करती हैं पेट्रोल गाड़ियां, जानें डीजल और सीएनजी के साथ हाइब्रिड कारों के हाल