अशोकनगर, 07 नम्बर(Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के अशोकगर में सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार भारत सरकार द्वारा राष्ट्रगीत वंदेमातरम की 150वीं वर्षगांठ पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को कलेक्टर आदित्य सिंह के मुख्य आतिथ्य में माधव भवन में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया.
वंदेमातरम् गीत का हुआ सामूहिक गायन कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों सहित अधिकारियों/कर्मचारियों, स्कूली बच्चों द्वारा सामूहिक रूप से वंदेमातरम् गीत का गायन किया गया. इस दौरान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की छात्राओं द्वारा संगीतक धुन पर वंदेमातरम् का गायन किया गया. इस अवसर पर कलेक्टर आदित्य सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थितजनों को स्वदेशी को अपनाने का संकल्प दिलाया गया. यह संकल्प राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक प्रतीकात्मक और ठोस कदम होगा.
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर डी.एन सिंह ने वंदेमातरम् राष्ट्रगीत की 150वीं वर्षगांठ के आयोजन के संबंध में विस्तृत रूपरेखा के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की लेखनीय से यह अमर क्रति की रचना ने जनमानस की सुई हुई चेतना को जागृत करने के अमृत मंत्र सिद्ध हुआ. उन्होंने कहा कि वंदेमातरम् में भारत माता को शक्ति और दिव्यता के साक्षात स्वरूप के रूप में प्रतिष्ठित किया. इस गीत ने मां की वंदना तथा प्रेरणा स्त्रोंत का काम किया.
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का हुआ लाईव प्रसारणकार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिल्ली में आयोजित वंदेमातरम् गीत स्मरणोत्सव कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा एवं सुना गया. साथ ही प्रधानमंत्री जी के संवोधन का लाईव प्रसारण किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार
You may also like

ट्रंप को भी हुआ अहसास, युद्धों का अंत भाषणों से नहीं- हकीकत में मुश्किल है शांति का रास्ता

Jharkhand Crime News: दुमका में 'सिर कटा' तो गोड्डा में कुएं में दिखी लाश, दो जिलों में कांड से फैली सनसनी

मिठाई समझ लाल मिर्च खा गया कुत्ता, फिर जो हुआ…वीडियो देख छूट जाएगी हंसी

BCCI की सख्त शिकायत के बाद ICC का बड़ा कदम! मोहसिन नकवी से एशिया कप ट्रॉफी वापस लेने की तैयारी शुरू

'छठ कर लिया और वोट भी दे दिया, जाएंगे कैसे', दिल्ली-मुंबई जाने वालों के लिए गुड न्यूज, मुजफ्फपुर में रेलवे का बड़ा इंतजाम




