प्रयागराज, 27 मई . इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुंदेलखंड गौरव महोत्सव के दौरान हुए हादसे के आरोपी अंकित चौधरी की अग्रिम जमानत मंजूर कर ली है. अंकित की अग्रिम जमानत अर्जी पर न्यायमूर्ति डॉक्टर गौतम चौधरी ने सुनवाई की.
याची का पक्ष रख रहे अधिवक्ता का कहना था कि फरवरी 2024 में चित्रकूट में आयोजित बुंदेलखंड गौरव महोत्सव के दौरान वहां रखें पटाखे में अचानक आग लग गई और बड़ा विस्फोट होने के कारण चार छात्रों की मौत हो गई थी. इस मामले में याची के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है तथा उसे गिरफ्तार किए जाने की आशंका है.
अधिवक्ता का कहना था कि याची को इस मामले में झूठा फंसाया गया है. वह पूरी तरीके से निर्दोष है. उसकी इस घटना में कोई भूमिका नहीं है. याची उस वक्त रैपिड एफएस कंपनी का कर्मचारी था तथा उसकी जिम्मेदारी अग्निशमन संबंधी डिजिटल प्रोग्राम तैयार करके देना था. महोत्सव के लिए मंगाए गए पटाखे के गीला हो जाने के कारण सूखने के लिए एक जाल नुमा ढांचे पर रखे गए थे. जहां कुछ छात्र कौतूहल वश पहुंच गए . इसी दौरान यह हादसा हो गया. घटनास्थल पर सुरक्षा की जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस की थी. इसके लिए एक पुलिस चौकी भी बनाई गई थी इसके बावजूद पुलिस सुरक्षा नहीं दे सकी.
जमानत अर्जी का विरोध करते हुए अपर शासकीय अधिवक्ता का कहना था कि पटाखों के रखरखाव संचालन की जिम्मेदारी याची की थी उसकी लापरवाही के कारण या हादसा हुआ है. उसके विरुद्ध गैर जमानती वारंट और कुर्की की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है और विवेचना में सहयोग नहीं कर रहा है. इसके जवाब में वरिष्ठ अधिवक्ता का तर्क था की हाईकोर्ट द्वारा याची को विवेचना में सहयोग करने का निर्देश दिया गया है जिसके अनुपालन में वह जांच में पूरा सहयोग कर रहा है. कोर्ट में मामले के तथ्यों और परिस्थितियों को देखते हुए अंकित चौधरी की अग्रिम जमानत मंजूर कर ली है.
—————
/ रामानंद पांडे
You may also like
इंग्लैंड दौरे के लिए श्रेयस अय्यर की अनदेखी पर कैफ ने उठाए सवाल; साई सुदर्शन को मौका और सालों से फॉर्म वाला नजरअंदाज
केविन कॉस्टनर पर स्टंट डबल ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
ब्रैड पिट ने एंजेलिना जोली से अलगाव पर अपनी राय साझा की
सारा जेसिका पार्कर ने 'एंड जस्ट लाइक दैट' में Mr. Big की मौत पर अपनी भावनाएँ साझा की
खंडवा में हुए निर्भया जैसे मामले में कांग्रेस का एक्शन; पीड़ित परिवार के घर दिल्ली से आए नेता, राहुल गांधी ने की बात