– अखिल Indian इतिहास संकलन योजना की बैठक बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में आयोजित
झांसी, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ में अखिल Indian इतिहास संकलन योजना की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री संजय श्रीहर्ष ने की. इस अवसर पर इतिहास संकलन योजना के उद्देश्यों, प्रगति और भविष्य की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई. राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री ने कहा कि इतिहास का पुनर्लेखन केवल तथ्यों का संकलन नहीं, बल्कि Indian दृष्टि से अतीत को देखने और समझने का प्रयास है. इस दिशा में युवाओं और शोधार्थियों की सक्रिय भागीदारी को आवश्यक बताया गया.
बैठक में राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री संजय श्रीहर्ष ने कहा कि इतिहास संकलन का कार्य केवल अकादमिक अभ्यास नहीं, बल्कि राष्ट्रीय पुनर्जागरण की दिशा में एक सांस्कृतिक अभियान है. उन्होंने विश्वविद्यालय और विभाग द्वारा इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा भविष्य में निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया. बैठक में Indian इतिहास लेखन की मौलिक परंपरा, स्रोत-संग्रह और स्थानीय इतिहास के संरक्षण पर विशेष बल दिया गया.
बैठक में संगठन के नये पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई. डॉ.आशीष दीक्षित को महानगर सचिव तथा शाश्वत सिंह को मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया. दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों से अपेक्षा की गई कि वे संगठन के कार्यों को गति देंगे और स्थानीय स्तर पर इतिहास संकलन की गतिविधियों को सुदृढ़ बनाएंगे.
इस अवसर पर प्रो.मुन्ना तिवारी, डॉ.शैलेंद्र तिवारी, डॉ.सत्येंद्र चौधरी, डॉ.प्रेमलता सहित कई प्राध्यापक, शोधार्थी और आमंत्रित सदस्य उपस्थित रहे.
वक्ताओं ने कहा कि बुंदेलखंड की ऐतिहासिक धरोहरें, लोककथाएं, साहित्यिक परंपराएं और पुरातात्विक साक्ष्य Indian इतिहास को समृद्ध करने में अमूल्य योगदान दे सकते हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like

क्विंटन डी कॉक ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, T20I में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले SA बल्लेबाज बने

टी20 सीरीज : वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम घोषित, जैमीसन और सोढ़ी की वापसी

ZIM vs AFG 3rd T20 Match Prediction: जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी

'डर नहीं, दहशत हूं', बर्थडे पर शाहरुख खान ने फैंस को दिया बड़ा तोहफा, 'किंग' की धमाकेदार झलक

140 रन बनाने में हो गई पाकिस्तान की हालत पतली, जैसे-तैसे साउथ अफ्रीका को हराया, बाबर आजम ने बचा लिया




