थाना सदर बाजार एवं स्वाट, सर्वेलन्स की संयुक्त कार्यवाही
झांसी, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । रविवार की देर रात सदर बाजार पुलिस व स्वाट की सयुंक्त टीम की एक माह पूर्व सेवानिवृत्त फौजी के साथ मारपीट करने वाले हिस्ट्रीशीटर के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर घायल हो गया। जबकि उसके बेटे ने घबराकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के कब्जे से अवैध असलहा व कारतूस बरामद कर उसे उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया।
घटना स्थल पर पहुंचे एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि 9 अगस्त 2025 को फिरोज ने अपने पुत्र आशिक के साथ मिलकर वीरभूषण सिंह (रिटायर्ड फौजी) पुत्र हरिभान सिंह निवासी सैनिक कालौनी थाना सदर बाजार के साथ मारपीट की थी, जिससे वह घायल हो गया था। उक्त घटना के सम्बन्ध में तहरीर के आधार पर सुसगंत धाराओं में दोनों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया था। देर रात सदर व स्वाट टीम को दोनों की जानकारी लगी थी। जब चैकिंग के दौरान दोनों को रोका गया तो जंगी ने तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की जबाबी कार्रवाई में 55 वर्षीय फिरोज उर्फ जंगी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जबकि उसके बेटे आशिक ने घबराकर आत्मसमर्पण कर दिया। अभियुक्तों के कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस की बरामदगी की गयी है। अभियुक्त फिरोज थाना सदर बाजार का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरूद्ध गंभीर धाराओं में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like
शरीर में जाते` ही तूफान मचा सकते हैं कटहल के बीज, करते हैं ये बड़ा नुकसान
लिवर को करना` है साफ तो महीने में एक दिन पी लें यह जूस, नहीं होगी Fatty Liver की दिक्कत
Blue Jet Healthcare शेयर 10 Sep को बने रहेंगे सुर्खियों में; ऑफर फॉर सेल के चलते बढ़ी चर्चा
कब्ज के कारण` मल हो गया है कड़ा? दूध में मिलाकर पी लें यह एक चीज, पेट हो जाएगा एकदम साफ
यूरिन में आ` रहा है प्रोटीन? नेचुरोपैथ डॉक्टर ने बताया हल्के में न लें ये दिक्कत, जानें पेशाब से जुड़ी इस समस्या को