अररिया 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार में अररिया जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र में अररिया से सिलीगुड़ी की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने रविवार को ई रिक्शा को टक्कर मार दी।जिससे ई रिक्शा पर सवार दो यात्रियों की मौत हो गई। जिसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं।
मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे पूर्व सांसद सरफराज आलम ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए जोकीहाट रेफरल अस्पताल पहुंचाया है। जहां चिकित्सकों के द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है। अस्पताल में चार घायलों को इलाज के लिए पहुंचाया गया।
पूर्व सांसद सरफराज आलम अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और चिकित्सकों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने को कहा।सूचना के बाद मौके पर जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा समेत पुलिस अधिकारी और बल मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गए।वहीं दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजा गया है।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
प्रदेश के 9300 हाई एवं हायर सेकण्डरी स्कूलों में आज उमंग दिवस का आयोजन
पैरों की ये मामूली` दिक्कतें हार्ट फेलियर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं न करें नजरअंदाज
Mathura: छात्रा को सुनसान जगह ले गया ऑटो चालक, फिर किया गंदा काम, अब…
एकता कपूर कलयुग की` मीरा हैं 49 की होने के बावजूद इस एक्टर की वजह से आज तक नहीं की शादी
Sikkim: सिक्किम में कुदरत का कहर, आधी रात में भूस्खलन, कई लोगों की मौत,खौफनाक वीडियो देख...