जोरहाट (Assam), 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Assam सरकार व जोरहाट जिला प्रशासन की ओर से तथा जोरहाट वासियों के सहयोग से प्रख्यात गायक दिवंगत जुबीन गर्ग का 13 दिवसीय मांगलिक श्राद्ध कार्यक्रम और श्रद्धांजलि समारोह जोरहाट स्टेडियम में आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8 बजे राज्य के सांस्कृतिक मामलों, उद्योग, वाणिज्य एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री बिमल बोरा ने जुबीन गर्ग की अस्थि-कलश पर पुष्पांजलि अर्पित कर की.
इस अवसर पर Assam साहित्य सभा, अखिल Assam छात्र संघ, Assam नाट्य सम्मेलन सहित विभिन्न राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में आम लोगों ने दिवंगत कलाकार को श्रद्धांजलि अर्पित की.
Assamिया समाज के हृदयस्थ कलाकार जुबीन गर्ग ने अपने जीवन का अहम समय जोरहाट में बिताया था. इसलिए स्थानीय लोगों ने सुबह से ही भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अस्थि कलश पर पुष्प चढ़ाए.
कार्यक्रम के दौरान सर्वधर्म प्रार्थना, नाम-प्रसंग, भागवत पाठ और दिहानाम का आयोजन हुआ. शाम को सामूहिक रूप से गीत मायाबिनी के गायन के साथ इस श्रद्धांजलि समारोह का समापन किया गया.
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
Sports News- क्रिकेटर्स जिन्होनें मॉडल और सेलेब्स को चुना हमसफर, जानिए इनके बारे में
Sports News- भारतीय खिलाड़ी जिन्होनें टी-20 में बनाए सबसे बड़े स्कोर, जानिए इनके बारे में
राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन और पीएम मोदी ने दी विजयादशमी की शुभकामनाएं
शिरडी में निकाली है श्री साईं बाबा की भव्य शोभायात्रा, उमड़े श्रद्धालु
पिता की मौत का ऐसा बदला!` आरोपी` 14 साल जेल रहा छूटा तो दिल्ली गया; जब आया तो बेटे ने फरसे से काटा