राजगढ़, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में मैं हूं अभिमन्यु अभियान के तहत करनवास थाना पुलिस टीम व नगर रक्षा समिति ने शुक्रवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भीलवाड़िया के छात्र-छात्राओं को रुढ़िवादिता, अश्लीलता, असंवेदनशीलता, भ्रूण हत्या, अशिक्षा, लिंग भेद, नशा और दहेज के बारे में समझाइश दी साथ ही नशा मुक्त करना, दहेज को उपहार कहना जैसी सीखें दी. कार्यक्रम में पुलिस टीम ने छात्र-छात्राओं को आगामी दिनों में इस प्रकार के चक्रव्यूह को मिलकर तोड़ने की सलाह दी.
इस दौरान टीम ने समाज को अच्छा व बेहतर बनाने के प्रसास करने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं रखी, जिनमें बालक-बालिकाएं दौड़ व प्रश्नोत्तरी शामिल रही. बच्चों को नशा मुक्त सहित अन्य कुरुतियों से दूरी बनाए रखने की शपथ दिलाई गई. प्रतियोगिताओं में विजेता रहे छात्र-छात्राओं को मिठाई व चाॅकलेट देकर सम्मानित किया गया. थानाप्रभारी कर्मवीर सिंह के नेतृत्व में किए गए कार्यक्रम में एएसआई राकेश विलरवान, प्रआर.माया निगम, आर.मनोज, संजीव, विद्या यादव, कल्पना प्रजापति सहित विद्यालय स्टाफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रही.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
पाकिस्तान की बेइज्जती के साथ खत्म हुआ 'ऑपरेशन व्हाइट बॉल', तिलक और अभिषेक ने जीता ये खिताब
यानोमामी जनजाति: रिश्तेदारों के अंतिम संस्कार की अनोखी परंपरा
जसरोटिया ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम की मेजबानी की, कहा देश को एक सूत्र में पिरोना एवं सबको साथ लेकर विकास करने की उत्कृष्ट पहल
'1 विकेट पर 100 रन था तभी मैंने..', Kuldeep Yadav एक ओवर में 3 विकेट झटकने का खोला राज, झटके 4 विकेट
तिलक वर्मा ने हरिस रऊफ को छक्का जड़कर भारत को पहुँचाया जीत के करीब! बाहर आ गया गंभीर का एग्रेसिव रूप; VIDEO