Next Story
Newszop

पानी के लिए तरसेगा पाकिस्तान, मोदी सरकार ने किया ऐसा काम : दिनेश शर्मा

Send Push

कानपुर, 28 अप्रैल . मोदी सरकार द्वारा आतंकवाद के विरोध में कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. पाकिस्तान की कमर तोड़ने का काम मोदी सरकार ने किया है. अब पाकिस्तान पानी के लिए भी तरसेगा. केंद्र और प्रदेश की सरकार मृतक शुभम द्विवेदी के परिवार के साथ है. वर्तमान सरकार का आतंकवाद के प्रति उठाया गया सबसे कठिन कदम है. यह बातें सोमवार को कानपुर पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कही.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा कानपुर पहुंचे. सर्वप्रथम उन्होंने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में जान गवाने वाले शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ भारत सरकार ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.

जिस तरह से आतंकवादियों ने धर्म पूछ-पूछ कर 27 बेगुनाहों को मौत के घाट उतारा है. ठीक उसी तरह से उन्हें भी सजा जरूर मिलेगी. जिसकी शुरुआत की जा चुकी है. आतंकवादियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाएगा. इसीलिए पूरे पाकिस्तान में भगदड़ का माहौल है. सिंध और बलूचिस्तान में उनका विरोध हो रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ अब वह पानी के लिए भी तरसेंगे.

/ रोहित कश्यप

Loving Newspoint? Download the app now