सोनीपत, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल
फंड ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में गांव बड़वासनी में महिला वित्तीय जागरूकता
एवं सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी
कई महिलाओं ने भाग लिया। मुख्य वक्ता शीला देवी ने कहा कि वर्तमान समय में महिलाएं
घर और रोजगार दोनों की जिम्मेदारी निभा रही हैं। आत्मनिर्भर महिला ही परिवार और समाज
को मजबूत बना सकती है। उन्होंने अधिक से अधिक महिलाओं से हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका
मिशन से जुड़कर आर्थिक रूप से सशक्त बनने का आह्वान किया।
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड ऑफ इंडिया के सलाहकार सूर्याकांत
शर्मा ने अटल पेंशन योजना, मुद्रा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जीवन
ज्योति बीमा, जीवन सुरक्षा बीमा और जन धन योजना जैसी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
उन्होंने समझाया कि निवेश और बचत में अंतर क्या है तथा योजनाओं से महिलाएं कैसे लाभ
उठा सकती हैं। साथ ही म्यूचुअल फंड की प्रक्रिया और इसके लाभों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि महिला वित्तीय सशक्तिकरण
से परिवार और समाज आत्मनिर्भर बनता है। डॉ. जयपाल जिंदल ने महिलाओं को वित्तीय धोखाधड़ी
और फर्जी योजनाओं से सावधान रहने की अपील की। उन्होंने बताया कि गलत स्कीमों में निवेश
से मेहनत की कमाई नष्ट हो जाती है और इनसे बचाव के लिए सतर्कता आवश्यक है। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ब्लॉक इंचार्ज पूजा
ने मिशन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि यह सबके लिए लाभकारी सिद्ध
होंगी। कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
तियांजिंग में नहीं होगी मोदी-ओली की मुलाकात, भारतीय पक्ष ने नहीं दिया मिलने का समय
ओली से मुलाकात को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय के बयान में कहीं भी लिपुलेख का जिक्र नहीं
Weather Update : हिमाचल में बाढ़ ने मचाई तबाही, अब तक 320 लोगों की मौत, 3000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान
PAK vs UAE: त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान की बैक टू बैक जीत, यूएई को 31 रनों से पीटा
यूक्रेन युद्ध को लेकर भारत को निशाना नहीं बनाना चाहिए, विदेश मंत्री जयशंकर ने किसे दिया यह जवाब