भागलपुर, 26 अप्रैल . जिले के बिहपुर के खादी भंडार परिसर में शनिवार को आयोजित एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने पहलगाम काश्मीर में हुए आतंकी हमले में मृतक परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की. मृतक के प्रति श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया. वक्ताओं ने कहा कि आतंक और नफ़रत के खिलाफ आपसी एकजुटता हमारी पहली प्राथमिकता है.
उपवास पर बैठे राजद नेता गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि मृतक परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हैं. ये हत्या, नफ़रत और आतंक ने केवल 26 लोगों का ही नही बल्कि मानवता की हत्या की है. जिस प्रकार भाजपा ने धर्म को सामने रखकर वोट के लिए घृणित राजनीतिक किया है यह बहुत ही शर्मनाक है. इसकी जितनी निंदा की जाए कम है. भारत की सुरक्षा के सवाल पर पक्ष-विपक्ष सब साथ है, लेकिन भारत के गृहमंत्री से इस चुक के लिए घटना की नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
आप की उम्र 15 से 35 साल के बिच है तो ज़रूर पढ़ें ये पोस्ट, वरना भविष्य में पड़ सकता है पछताना ⤙
अब नहीं काटेंगे मच्छर! सिर्फ 3 रुपये में बनाएं घरेलू मच्छर भगाने का लिक्विड ⤙
अजय मुझसे सिर्फ तब करीब आते, जब उन्हें शारीरिक जरूरत होती। यही वजह थी कि मेरे मन में यह धारणा बन गई थी कि लड़कों को सिर्फ इसी चीज में रुचि होती है ⤙
मां ने किया बेटी का अंतिम संस्कार, 3 साल बाद जिंदा मिली बेटी, गोद में साल का बच्चा भी था ⤙
दिल्ली के छात्रों ने 120 रुपये में बनाया किफायती एयर प्यूरीफायर