नई दिल्ली, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । अफगानिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 के बाद अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ तीन एकदिवसीय और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी। टी-20 मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शारजाह में खेले जाएंगे, जबकि एकदीवसीय मैच अबू धाबी में खेले जाएंगे। सीरीज की मेजबानी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) करेगा।
एसीबी ने रविवार को बताया कि वह 2 से 14 अक्टूबर तक यूएई में तीन एकदिवसीय और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों वाली सफेद गेंद की सीरीज के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करेगा। सीरीज की शुरुआत टी20 मैच से होगी और दोनों टीमें 2 अक्टूबर को पहले टी20 मैच में आमने-सामने होंगी, जबकि दूसरा और तीसरा टी20 मैच 3 और 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। टी20 सीरीज के बाद तीन एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे, जो उसी महीने 8, 11 और 14 अक्टूबर को होंगे।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ नसीब खान ने कहा कि यह दौरा हमारी साझेदारी की मजबूती और तटस्थ स्थानों पर भी विश्वस्तरीय क्रिकेट अनुभव प्रदान करने की हमारी संयुक्त प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के सीईओ निजामुद्दीन चौधरी ने कहा कि हम संयुक्त अरब अमीरात में अफगानिस्तान के साथ होने वाली एक प्रतिस्पर्धी और रोमांचक सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए उत्सुक हैं। यह दौरा न केवल एशिया कप के बाद एक मूल्यवान प्रतिस्पर्धा प्रस्तुत करता है, बल्कि हमारे दोनों क्रिकेट बोर्डों के बीच आपसी सम्मान और मजबूत संबंधों को भी दर्शाता है। मैं इस श्रृंखला की मेजबानी और सहयोग की निरंतर भावना के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का आभार व्यक्त करता हूं।
दोनों टीमें टी20 एशिया कप 2025 के पूरा होने के ठीक बाद सीरीज शुरू करेंगे। एशिया कप 9 से 28 सितंबर तक यूएई में ही खेला जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह
You may also like
इतिहास की वो रानी जिसकी ख़ूबसूरती ही बनी दुश्मन पिता-भाई और नानाˈ ने ही बनाया हवश का शिकार
बीमारियों का काल कही जाती हैं ये सब्जियां इनका सेवन करने सेˈ होता है शरीर में कमाल का बदलाव
मिल रहे हैं ये 5 संकेत तो समझ जाइए आपका बच्चा हैˈ जीनियस डॉक्टर ने बताया कैसे करें पहचान
सहदेवी का काढ़ा लिवर को पुनः जिंदा कर सकता है। साथ ही जानेˈ इसके 36 चमत्कारी फायदे, जरूर पढ़े
बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जो भूतनी बनकर भी अपनी खूबसूरती से हुईˈ फेमस लेकिन ममता के आशिक ने बर्बाद किया करियर