मनीला, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) उष्णकटिबंधीय तूफान ‘कालमेघी’ के कारण फिलीपीन्स में भारी बारिश और बाढ़ से मरने वालाें की संख्या बढ़कर 66 हो गई है.
इस तूफान के मंगलवार को यहां पहुंचने के बाद तेज बारिश और बाढ़ से भारी तबाही मची हुई है, जिससे लाखाें लाेग प्रभावित हुए हैं.
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीआरआरएमसी) के अनुसार, उत्तरी लुजॉन क्षेत्र इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, जहां भूस्खलन और नदियों का उफान के चपेट में कई गांवों के आने की खबरे हैं. प्रारंभिक सरकारी आंकड़ों में 50 से अधिक लाेगाें की माैत की पुष्टि हुई थी लेकिन राहत अभियानाें के दाैरान और शव मिलने से यह संख्या अब 66 हो गई है.
खबराें के मुताबिक सैकड़ों लोग अभी भी लापता बताए गए हैं, जबकि 20 लाख से ज्यादा को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. प्रभावित इलाकों में बिजली-पानी की आपूर्ति बाधित है और सड़कें मलबे के अवरूद्ध हैं.
खबराें के मुताबिक इस तूफान की हवाओं की रफ्तार 150 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक थी, जिस कारण इसे ‘श्रेणी’ तीन में रखा गया था.
इस बीच मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों में क्षेत्र में और ज्यादा बारिश होने का अनुमान हैै, जिससे बाढ़ की स्थिति के बिगड़ने की आशंका है.
President फर्डिनैंड मार्कोस जूनियर ने देश में आपातकाल घोषित करते हुए कहा, “यह हमारी सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है. हम हर संभव संसाधन लगा रहे हैं ताकि राहत कार्याें में कोई कमी ना रह पाए .” उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सहायता की भी अपील की है जिसके तहत संयुक्त राष्ट्र और रेड क्रॉस जैसी संस्थाएं देश में राहत सामग्री भेज रही हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल
You may also like

Siwan Seat Live Updates: सिवान में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और 6 बार के MLA रहे अवध बिहारी चौधरी के बीच सियासी जंग

Anil Ambani Investigation: अनिल अंबानी पर फिर टूटा मुसीबतों का पहाड़, अब रिलायंस ग्रुप की होगी जांच, SFIO करेगी छानबीन

Kalyanpur Seat Live Updates: कल्याणपुर सीट पर क्या इस बार इतिहास रच पाएगी जेडीयू? महेश्वर हजारी और सीपीआई के रंजीत कुमार राम में जंग

Automobile Tips- Tata की सिएरा 25 नवंबर को होगी लॉन्च, जानिए इसमें कौनसे मिलेंगे फीचर्स

Sports News- टी-20 प्रारूप में पहली बार खेली गई ऐसी पारी, आइए जानते हैं कितने टूटे रिकॉर्ड





