-विधायक निधि से 24.99 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत -रामलीला ग्राउंड पर बनेगा सिंथेटिक बास्केटबॉल कोर्ट
कन्नौज, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने कन्नौज के युवाओं के खेल भविष्य को मजबूत बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है. उन्होंने रामलीला ग्राउंड में बास्केटबॉल सिंथेटिक कोर्ट के निर्माण के लिए विधायक निधि से ₹24.99 लाख की धनराशि स्वीकृत कर दी है.
राज्य मंत्री ने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर परियोजना को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराने का निर्देश दिया है. इस काम के लिए यूपी सिडको को कार्यदायी संस्था के रूप में नामित किया गया है.
–खेल संस्कृति को मिलेगी नई दिशा
असीम अरुण ने कहा कि इस नए खेल परिसर के निर्माण से युवाओं को आधुनिक खेल सुविधाएं मिलेंगी और बास्केटबॉल समेत विभिन्न खेलों को बढ़ावा मिलेगा. यह परियोजना कन्नौज में खेल संस्कृति को नई दिशा देने और युवा प्रतिभाओं के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
(Udaipur Kiran) झा
You may also like
टेलर स्विफ्ट ने सेलेना गोमेज़ की शादी में दोस्ती का जश्न मनाया
बिहार की शिक्षिका का टिकट के बिना यात्रा करना बना विवाद का विषय
₹10,000 की SIP से करोड़पति बनने का रहस्य: जानें कैसे
मेघालय: रिश्वतखोरी मामले में डाक विभाग के तीन अधिकारी गिरफ्तार
नवादा में अंतर्राज्यीय ट्रक लूट गिराह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार